ऐपशहर

रुद्रपुर के बाजार में गैस पाइपलाइन में आग से मची अफरा-तफरी, पाया गया काबू

पुलिया निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी मशीन से अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन लीकेज हो गई और उसमें आग की लपटें उठने लगीं। मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग बुझाई। अग्निशमन की टीम सूचना देने के बाद भी वहां देर से पहुंची।

Lipi 11 Jul 2020, 4:56 pm
पुलकित शुक्ला, रुद्रपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम रुद्रपुर के मुख्य बाजार में धधकी आग
रुद्रपुर के मुख्य बाजार में धधकी आग

ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब रुद्रपुर के मुख्य बाजार में भूमिगत गैस पाइपलाइन फट गई और उसमें आग की लपटें निकलने लगीं। आनन फानन में आस-पास मौजूद लोगों ने जैसे तैसे आग बुझाई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग बुझ चुकी थी। आग बुझने के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली।

दरअसल रुद्रपुर मुख्य बाजार में नगर निगम के द्वारा पुलिया बनाने का काम किया जा रहा था जिसके लिए जेसीबी मशीन भी लगी हुई थी। इस दौरान सड़क की खुदाई करते हुए भूमिगत गैस पाइपलाइन लीकेज हो गई और उसमें आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई सभी दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिए और मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। तभी कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए आग पर मिट्टी डाली और जेसीबी मशीन से भी मिट्टी डाली गई। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया।

देखें वीडियो


अग्निशमन विभाग की लापरवाही आई सामने
ये सारा वाकया किसी ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। आग की लपटें बहुत ही विकराल थी। अगर आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो यह आग अनियंत्रित होकर बड़ी तबाही कर सकती थी। इस मामले में अग्निशमन विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। सूचना के बाद भी अग्निशमन विभाग की टीम घंटो तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग