ऐपशहर

Netaji Subhash Chandra Bose: बंगाल की झांकी खारिज करने पर विवाद, ममता को पीएम मोदी ने नेताजी की स्टैच्यू से दिया जवाब

पीएम मोदी ने यह ऐलान ऐसे समय किया है जब नेताजी पर ही आधारित बंगाल की झांकी खारिज करने को लेकर केंद्र सवालों के घेरे में है। पीएम मोदी का इंडिया गेट पर नेताजी की मूर्ति लगवाने का ऐलान उस विवाद को बैलेंस करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है।

Curated byशेफाली श्रीवास्तव | नवभारतटाइम्स.कॉम 21 Jan 2022, 3:53 pm

हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर उनकी भव्य प्रतिमा लगाने का ऐलान किया
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि यह नेताजी के प्रति भारत की कृतज्ञता का प्रतीक होगी
  • नेताजी पर आधारित बंगाल की झांकी खारिज करने को लेकर केंद्र सवालों के घेरे में
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर उनकी भव्य प्रतिमा लगाने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने बताया कि यह नेताजी के प्रति भारत की कृतज्ञता का प्रतीक होगी। पीएम मोदी ने यह ऐलान ऐसे समय किया है जब नेताजी पर ही आधारित बंगाल की झांकी खारिज करने को लेकर केंद्र सवालों के घेरे में है। पीएम मोदी का इंडिया गेट पर नेताजी की मूर्ति लगवाने का ऐलान उस विवाद को बैलेंस करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है।
पीएम मोदी पीएम ने एक ट्वीट में कहा, 'ऐसे वक्‍त में पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने जा रहा है, मैं यह बताते हुए बेहद खुश हूं कि ग्रेनाइट से बनी उनकी एक भव्‍य प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाई जाएगी। यह नेताजी के प्रति भारत की कृतज्ञता का प्रतीक होगा।'


उन्होंने कहा कि जब तक असली मूर्ति पूरी नहीं हो जाती, तब तक इंडिया गेट पर नेताजी की एक होलोग्राम मूर्ति मौजूद रहेगी। साथ ही 23 जनवरी को वह इसी होलोग्राम मूर्ति का अनावरण करेंगे।

नेताजी पर आधारित बंगाल की झांकी खारिज
इससे कुछ दिन पहले ही केंद्र ने ममता सरकार की नेताजी पर बनी झांकी को रिजेक्ट किया था। दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में राजपथ पर होने वाली परेड के लिए पश्चिम बंगाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके में झांकी का प्रस्ताव भेजा था लेकिन केंद्र ने इसे खारिज कर दिया था।

रक्षा मंत्री से मिला यह जवाब
ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। उनकी चिट्ठी पर मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जवाब आया। इसमें राजनाथ सिंह ने लिखा कि चूंकि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की झांकी पहले से ही नेताजी पर आधारित है, इसलिए पश्चिम बंगाल की झांकी को परेड के लिए शामिल नहीं किया गया है।


सूत्रों के मुताबिक, केंद्र से झांकी खारिज होने के बाद ममता सरकार ने 23 जनवरी को उसी झांकी को कोलकाता में प्रदर्शित करने का फैसला किया है। साथ ही नेताजी की जयंती पर भव्य आयोजन की भी तैयारी है।

नेताजी की विरासत को लेकर बीजेपी और टीएमसी का दावा
बीजेपी और ममता के बीच नेताजी की विरासत पर जंग पिछले साल विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिली थी। पिछले साल 23 जनवरी को बीजेपी ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाया था जबकि टीएमसी ने देशनायक दिवस के रूप में। इस मौके पर ममता बनर्जी ने शंख बजाकर कोलकाता में श्यामबाजार इलाके से 7 किमी यात्रा शुरू की थी।

ममता ने निशाना साधा था कि उनकी पार्टी बीजेपी की तरह चुनाव आने पर केवल नेताजी को याद नहीं करती। उन्होंने पराक्रम शब्द पर आपत्ति जताया था और कहा था कि इसकी जगह देशप्रेम या देशनायक उचित और बेहतर होता।
लेखक के बारे में
शेफाली श्रीवास्तव
शेफाली श्रीवास्तव सीनियर डिजिटल कॉन्टेट प्रोड्यूसर हैं। दैनिक भास्कर, नवभारत टाइम्स, गांव कनेक्शन और एनबीटी डिजिटल के साथ पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव। पॉलिटिक्स से लेकर, स्पोर्ट्स, हेल्थ, वुमन, वाइल्डलाइफ और एंटरटेनमेंट में रुचि। पत्रकारिता में नए प्रयोगों के साथ सीखने की ललक।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग