ऐपशहर

कोलकाताः लोहे की छड़ लेकर ममता बनर्जी के आवास में घुसा था शख्स, इरादा जानने में जुटी पुलिस

ममता बनर्जी के आवास में अवैध तरीके से घुसने वाले शख्स के पास लोहे की रॉड थी। उसने इसे शर्ट में छिपाकर रखा था। सुरक्षाकर्मियों को देखकर जब उसने भागने की कोशिश की, तभी रॉड उसके शर्ट से गिर गया। पुलिस ने यह दावा किया है।

Edited byराघवेंद्र शुक्ला | भाषा 6 Jul 2022, 1:12 am
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट आवास में घुसने वाले शख्स के पास लोहे की छड़ भी थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि हाफिज़ उल मुल्ला नाम का व्यक्ति रविवार देर रात बनर्जी के घर की दीवार पर चढ़कर उसमें घुसा और एक हॉल के सामने उस जगह पर बैठा रहा, जहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख प्रेस वार्ता करती हैं। सोमवार सुबह सुरक्षा गार्डों ने उसे देखा।
नवभारतटाइम्स.कॉम ममता बनर्जी
ममता बनर्जी


अधिकारी ने कहा, “ वह अपनी कमीज़ में लोहे की छड़ छिपाकर मुख्यमंत्री आवास में घुसा था। हम उससे लोहे की छड़ अपने साथ ले जाने का उद्देश्य जानने के लिए पूछताछ कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि जब उसे बनर्जी के आवास पर सुरक्षा कर्मियों ने देखा तो उसने भागने की कोशिश की । इस दौरान छड़ गिर गई।

मुल्ला के परिवार ने दावा किया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है। हालांकि पुलिस को अब भी उसके मुख्यमंत्री के घर में घुसने के मकसद पर संदेह है। अधिकारी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम का पुन:निर्माण किया गया है और मामले की तफ्तीश के लिए विशेष जांच दल गठित कर दिया गया है।
लेखक के बारे में
राघवेंद्र शुक्ला
राघवेंद्र शुक्ल ने लिखने-पढ़ने की अपनी अभिरुचि के चलते पत्रकारिता का रास्ता चुना। नई दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता में डिप्लोमा हासिल करने के बाद जुलाई 2017 में जनसत्ता में बतौर ट्रेनी सब एडिटर दाखिला हो गया। वहां के बाद नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की लखनऊ टीम का हिस्सा बन गए। यहां फिलहाल सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के पद पर तैनाती है। देवरिया के रहने वाले हैं और शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री है। साहित्यिक अभिरूचियां हैं। कविता-उपन्यास पढ़ना पसंद है। इतिहास के विषय पर बनी फिल्में देखने में दिलचस्पी है। थोड़ा-बहुत गीत-संगीत की दुनिया से भी वास्ता है।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग