ऐपशहर

49% तक की छूट के साथ 50 इंच की स्क्रीन वाले अल्ट्रा एचडी 4K टीवी मॉडल्स, कीमत 30 हजार से कम

50 inch Android Tv: बड़ी स्क्रीन वाला Smart Tv खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट 30 हजार रुपये से ज्यादा का नहीं है तो कोई बात नहीं हम आज आप लोगों को 50 इंच स्क्रीन साइज वाले ऐसे टीवी मॉडल्स के बारे में जानकारी देंगे जो 49 प्रतिशत के बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 31 Mar 2021, 10:25 pm
50 inch Smart Tv: आपकी भी चाहत अगर घर में बड़ी स्क्रीन वाला LED TV लगाने की है लेकिन बजट 30 हजार रुपये से कम है तो कोई बात नहीं हम आज आप लोगों को 50 इंच स्क्रीन साइज के साथ आने वाले कुछ ऐसे टीवी मॉडल्स के बारे में जानकारी देंगे जो बढ़िया डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही आपको टीवी मॉडल्स की कुछ अहम खासियतों के बारे में भी जानकारी देंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम Coocaa smart tv
50 inch Smart Tv: मिल रहा है डिस्काउंट (फोटो- फ्लिपकार्ट)


iFFALCON by TCL 50 inch Ultra HD (4K) TV (50K61)
इस Smart Tv को 49 प्रतिशत की छूट के बाद 29,999 रुपये (एमआरपी 58,990 रुपये) में Flipkart पर बेचा जा रहा है। टीवी की कुछ खासियतों की बात करें तो यह 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 24 वॉट साउंड आउटपुट, अल्ट्रा एचडी 4K (3840 x 2160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स से लैस है।

50 inch Android Tv: मिल रहा है डिस्काउंट (फोटो- फ्लिपकार्ट)


इसके अलावा यह टीवी मॉडल Netflix के अलावा Disney+Hotstar और Youtube जैसे ऐप्स को सपोर्ट करता है। बता दें कि इस टीवी में ग्राहकों को एचडीआर 10, डायनामिक कलर एन्हांस्मेंट, माइक्रो डिमिंग और डॉल्बी ऑडियो जैसे कमाल के फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Realme 8 5G सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट, सामने आए कुछ प्रमुख फीचर्स

Coocaa 50 inch Ultra HD (4K) LED Smart TV (50S3N)
ये स्मार्ट टीवी मॉडल भी 30 हजार रुपये से कम बजट में 44 प्रतिशत की छूट के बाद 29,999 रुपये (एमआरपी 53,990 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये टीवी मॉडल अल्ट्रा एचडी 4K (3840 x 2160 पिक्सल) सपोर्ट के साथ आता है। 20 वॉट का साउंड आउटपुट, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

50 inch Android Tv: मिल रहा है डिस्काउंट (फोटो- फ्लिपकार्ट)


एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि ये टीवी मॉडल Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा टीवी एचडीआर 10, डीटीएस साउंड, Miracast, वाइड व्यूइंग एंगल, A+ ग्रेड पैनल के साथ आता है।

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर