ऐपशहर

1 नहीं, iPhone X में लगी हैं 2 बैटरी, देखें विडियो

ऐपल के सबसे महंगे आईफोन X की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई है। देशभर में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। कोई 'आई लव आईफोन' का बैनर लिए, तो कोई घोड़ी पर सवार होकर आईफोन की खरीदारी करने पहुंच रहा है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 4 Nov 2017, 12:38 pm
ऐपल के सबसे महंगे आईफोन X की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई है। देशभर में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। कोई 'आई लव आईफोन' का बैनर लिए, तो कोई घोड़ी पर सवार होकर आईफोन की खरीदारी करने पहुंच रहा है।
नवभारतटाइम्स.कॉम main


इस बीच आईफोन के इंटीरियर के जांच-पड़ताल का एक विडियो सामने आया है जिसमें आईफोन X से जुड़ी एक खास बात पता चली है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फोन में एक नहीं, बल्कि दो बैटरी लगी हैं। इसका मतलब यह है कि ऐपल ने किसी दूसरे कॉम्पोनेंट के इस्तेमाल के बजाय इसमें दो बैटरी को शामिल किया है यानी पावर को दो अलग-अलग पैक्स में बांट दिया है। स्पेस बढ़ाने के लिए फोन में इन दोनों बैटरियों को L शेप में अरेंज किया गया है।

पढ़ें: Apple iPhone X की 10 खास बातें

यह विडियो चीन के किसी यूट्यूब यूजर ने बनाकर पोस्ट किया है। फोन को खोलने पर पता चला कि इसमें ड्यूल बैटरी के अलावा काफी छोटा मदरबोर्ड दिया गया है, जो एक चिपसेट की तरह नजर आ रहा है।

पढ़ें: इस स्टोर पर आप बुक करवा सकेंगे आईफोन X

वहीं, इसके मेंटनंस की बात की जाए तो इसका खर्चा काफी ज्यादा है। हाल ही में एक रिपोर्ट भी सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि आईफोन X की स्क्रीन बदलवाने का खर्च करीब 41 रुपये है जितने में आप एक आईफोन 7 खरीद सकते हैं। बताते चलें कि भारत में आईफोन X के 64 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 89,000 रुपये है। वहीं, 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,02,000 रुपये रखी गई है।

इस खबर को गुजराती में पढ़ें

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर