ऐपशहर

BOULT Curve Buds Pro और Curve Max लॉन्च, कीमत 999 रुपये से शुरू

फेस्टिव सीजन में बोल्ट कंपनी ने अपने दो ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इसमें कर्व बड्स प्रो समेत कर्व मैक्स शामिल हैं। इनकी कीमत 999 रुपये से शुरू होती है। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

Edited byशिल्पा श्रीवास्तवा | नवभारतटाइम्स.कॉम 19 Oct 2023, 11:17 am

हाइलाइट्स

  • फेस्टिव सीजन में BOULT ने लॉन्च किए नए प्रोडक्ट्स
  • Curve Buds Pro और Curve Max लॉन्च
  • ईयरबड्स की कीमत 999 रुपये से शुरू
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
भारतीय मार्केट में BOULT ने वायरलेस ऑडियो के तहत Curve Buds Pro और Curve Max लॉन्च किए गए हैं। इस सीरीज के तहत आने वाले दोनों प्रोडक्ट्स में बढ़िया साउंड क्वालिटी और कनेक्टिविटी मिलेगी। इनकी कीमत 999 रुपये से शुरू होती है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट समेत अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा। चलिए जानते हैं इन दोनों प्रोडक्ट्स की कीमत से फीचर्स तक सबकुछ।
Curve Buds Pro और Curve Max की कीमत और उपलब्धता:
BOULT Curve Buds Pro की बात करें तो इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसका रिटेल प्राइम 1,799 रुपये है। इसे अमेजन समेत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Curve Max की बात करें तो इसकी रिटेल कीमत 1,299 रुपये है लेकिन इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा।

BOULT Curve Buds Pro के फीचर्स:
कंपनी के अनुसार, गेमर्स के लिए यह एक बढ़िया विकल्प रहै। इसमें 100 घंटे का नॉनस्टॉप गेमप्ले मिलेगा। लाइटनिंग बोल्ट टाइप-सी फास्ट चार्जिंग के साथ महज 10 मिनट में इसकी बैटरी 130 घंटे का प्लेटाइम देने में सक्षम है। इसमें क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही ZEN™ Quad Mic ENC फीचर भी दिया गया है। इसमें 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं जो BoomX™ टेक्नोलॉजी पर आधारित है। साथ ही हाईफाई, रॉक और बेस बूस्ट मोड दिए गए हैं। यह स्लीक लुक के साथ आता है। इसमें गेमिंग मोड है जो 40ms लेटेंसी ऑफर करता है। यह IPX5 वॉटर रेस्सिटेंट के साथ आता है।

BOULT Curve Max के फीचर्स:
यह लाइटनिंग बोल्ट टाइप-सी फास्ट चार्जिंग के साथ महज 10 मिनट में इसकी बैटरी 24 घंटे का प्लेटाइम देने में सक्षम है। कंपनी ने कहा है कि इसकी ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी है और इसमें 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। यह BoomX™ टेक्नोलॉजी पर आधारित है। एक बार के चार्ज में यह 100 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। इसमें 50ms लेटेंसी गेमिंग मोड दिया गया है। इसमें ZEN™ Mode ENC फीचर दिया गया है। साथ ही IPX5 वॉटर रेस्सिटेंट है। यह ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आता है।
लेखक के बारे में
शिल्पा श्रीवास्तवा
"शिल्पा श्रीवास्तवा ने मीडिया की शुरुआत 9 वर्ष पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से की थी। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपना करियर शुरू किया और तब से उन्होंने पॉलिटिक्स और टेक्नोलॉजी रिपोर्टिंग में अपनी स्किल्स को और भी बेहतर किया है। उन्होंने विभिन्न पॉलिटिकल इवेंट्स को कवर किया है और अपने कवरेज में लेटेस्ट डेवलपमेंट्स के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। शिल्पा पिछले 7 वर्षों से पॉलिटिक्स और टेक्नोलॉजी सेक्शन्स को संभाल रही हैं और उन्होंने दोनों क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त की है। उनके इतने लंबे समय के अनुभव ने उन्हें इन क्षेत्रों में विशेषज्ञ बना दिया है और उनके काम को पाठकों और दर्शकों ने खूब सराहा है। अपनी प्रोफेशनल एक्टिविटीज के अलावा, शिल्पा एक कुशल डांसर भी हैं और उन्हें ट्रैवल करना भी पसंद है। उनका मानना है कि डांस उन्हें फोक्स्ड रखता है और उन्हें अपने रूट्स से जुड़े रहने में मदद करता है। वहीं, ट्रैवल करना उन्हें नया नजरिया देता है। अपने काम के प्रति शिल्पा बेहद ही डेडिकेटेड हैं। वो हमेशा कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहती हैं। "... और पढ़ें

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर