ऐपशहर

पोकेमॉन गो खेलते-खेलते अमेरिका पहुंच गए दो भाई

पॉप्युलर मोबाइल गेम पोकेमॉन गो की लोकप्रियता दुनिया भर में चरम पर है। यह गेम लोगों को इस कदर पसंद आ रहा है कि कई देशों ने तो इसे बंद करने की मांग तक कर डाली है। पागलपन का आलम ये है कि इसे खेलते हुए दो टीनएजर भाई कनाडा से अमेरिका में प्रवेश कर गए...

पीटीआई 25 Jul 2016, 9:53 am
वॉशिंगटन
नवभारतटाइम्स.कॉम canadian brothers cross us border playing mobile game pokemon go
पोकेमॉन गो खेलते-खेलते अमेरिका पहुंच गए दो भाई


पॉप्युलर मोबाइल गेम पोकेमॉन गो की लोकप्रियता दुनिया भर में चरम पर है। यह गेम लोगों को इस कदर पसंद आ रहा है कि कई देशों ने तो इसे बंद करने की मांग तक कर डाली है। पागलपन का आलम ये है कि इसे खेलते हुए दो टीनएजर भाई कनाडा से अमेरिका पहुंच गए। अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि एक महिला पोकेमॉन गो खेलने के लिए पेड़ पर चढ़ गई।

आंतरिक सुरक्षा, सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से यह सूचना मिली है कि दो भाई इस मोबाइल गेम को खेलते हुए सीमा लांघ गए और अमेरिका पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी सीमा सुरक्षा के जवानों ने गश्त के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया। उनके मुताबिक, उस वक्त दोनों अपने मोबाइल फोन पर पोकेमॉन गो खेलने में मशगूल थे। दोनों भाई दक्षिण कनाडा के अल्बर्टा प्रांत से मोंटाना में प्रवेश कर गए और उन्हें इसकी खबर भी नहीं हुई।

सीमा सुरक्षा एजेंसी के माइकल रैपॉल्ड ने बताया कि दोनों नाबालिग पोकेमॉन गो गेम खेलने में इतने मशगूल थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि वे कहां आ गए हैं। जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दोनों को उनके मां के हवाले कर दिया गया है। इस गेम के पीछे लोगों के ऐसे पागलपन को देखते हुए कई देशों में इसे प्रतिबंधित किया जा चुका है।

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर