ऐपशहर

आ गया Google Pay का नया फीचर, Online पेमेंट वालों की हो गई मौज

अगर आप गूगल पे यूजर्स हैं, तो आपके लिए गूगल की तरफ से नया ट्रांजैक्शन सर्च फीचर पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Edited byसौरभ वर्मा | नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Dec 2022, 10:07 am
नई दिल्ली। Google For India 2022: गूगल की तरफ से हर एक खास भारतीयों के लिए इवेंट आयोजित किया जाता है, जिसे Google for India 2022 इवेंट के नाम से जाना जाता है। यह इस इवेंट का 8वां एडिशन था, जिसमें Google और Alphabet सीईओ सुंदर पिचाई ने हिस्सा लिया। साथ ही इस इवेंट में भारतीयों के लिए कई बड़े ऐलान किये हैं। सुंदर पिचाई के ऐलान के मुताबिक गूगल की तरफ से एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Digilocker ऐप में अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट और फाइल को सेव करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम Gpay
Gpay , Gpay feature


गूगल पे का ट्रांजैक्शन सर्च फीचर
गूगल की तरफ से नया गूगल पे फीचर पेश किया गया है, जिसे गूगल पे ट्रांजैक्शन फीचर नाम दिया गया है। यह फीचर यूजर्स को किए गए लेनदेन की शिकायत अपनी लोकल भाषा में बोलकर करने की इजाजत देगा। साथ ही यह फीचर यूजर्स को अपने लेनदेन को ट्रैक करने की सुविधा देगा।गूगल का नया फीचर लेनदेन को ज्यादा सिक्योर बनाएगा। इसमें यूजर्स को संदिग्ध लेनदेन पर अलर्ट करेगा। सुंदर पिचाई ने बताया कि Google Pay को भारत की तरह बाकी देशो में लॉन्च किया जाएगा।

गूगल फाइल में मिलेगा Digilocker एक्सेस

गूगल ने नेशनल नेशनल ई-गवर्नेस डिविजन (NeGD) के साथ साझेदारी की गई है। गूगल यूजर्स सीधे डिजिटल वेरिफाई कर पाएंगे। गूगल ने कहा कि डॉक्यूमेंट को गूगल ऐप पर स्टोर किया जा सकेगा। गूगल की तरफ से Digilocker को यूनिक लॉक स्क्रीन एक्सेस दिया गया है। गूगल एंडवांस्ड AI मॉडल का इस्तेमाल करेगा, जो ऐप सिक्योरिटी को इंप्रूव करेगा। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने कहा कि यह सुविधा लाखों भारतीयों को डिजिटल डॉक्यूमेंट को एक्सेस कर पाएंगे। यूजर्स कहीं से भी गूगल फाइल को एक्सेस कर पाएंगे। Youtube को लेकर सुंदर पिचाई ने ऐलान किया है कि यह वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भारतीय क्रिएटर्स की कमाई का बड़ा हिस्सा बन रहा है।
लेखक के बारे में
सौरभ वर्मा
"सौरभ वर्मा, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 7 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने ऑटो, टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदर रिपोर्ट पेश की हैं। सौरभ वर्मा, पिछले चार 4 साल से टेक सेक्शन में काम कर रहे हैं। उन्होंने इस डोमेन में अपनी स्किल और एक्सपर्टीज से खूब नाम कमाया है। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो सौरभ वर्मा को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"... और पढ़ें

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर