ऐपशहर

2018 की शुरुआत में छाया रहेगा यह iphone

ऐप्पल iphone x अब तक का सबसे अच्छा iphone है। 2018 में ज्यादातर iphone में इसका ही डिजाइन दिखाई देगा। हालांकि, यह दिग्गज कंपनी 2018 के शुरुआत में कुछ अपडेट के लिए तैयारी कर रही है...

नवभारतटाइम्स.कॉम 21 Nov 2017, 1:21 pm
ऐप्पल iphone x अब तक का सबसे अच्छा iphone है। 2018 में ज्यादातर iphone में इसका ही डिजाइन दिखाई देगा। हालांकि, यह दिग्गज कंपनी 2018 के शुरुआत में कुछ अपडेट के लिए तैयारी कर रही है।
नवभारतटाइम्स.कॉम सांकेतिक


एक चीनी रिपोर्ट के मुताबिक भले ही 2018 के मॉडल्स में iphone X का स्टाइल रखने की तैयारी है, लेकिन इस साल के शुरुआत में आने वाले फोन में पुराना स्कूल-डिजाइन ही दिखाई देगा। कंपनी iphone SE को ही अपग्रेड करने की सोच रही है।

कई इलाकों में iphone SE की सफलता को देखते हुए सेकंड जनरेशन iphone SE में 4 इंच डिस्प्ले का कॉन्सेप्ट रखा गया है। इसे टच आइडी और सिंगल कैमरे जैसी विशेषताओं से लैस किया जाएगा। हालांकि, फोन की सबसे अच्छी विशेषता उसकी मिड-रेंज कीमत है।

सूत्रों की मानें तो नए मॉडल की कीमत पुराने वर्जन के बराबर ही होगी, यानि कि लगभग 29 हजार रुपये में आप इसे खरीद पाएंगे। माना जा रहा है कि ऐप्पल की iphone X की स्ट्रैटजी से कंपनी को काफी सफलता मिलेगी। उम्मीद है कि इस साल के अंतिम क्वार्टर में ऐप्पल स्मार्ट फोन मार्केट का 19.1 प्रतिशत हथिया लेगी।

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर