ऐपशहर

LeEco ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Le Pro 3 Elite

पिछले साल सितंबर में LeEco Le Pro 3 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली चाइनीज कंपनी LeEco ने नया स्मार्टफोन Le Pro 3 Elite लॉन्च किया है। भले ही...

नवभारतटाइम्स.कॉम 10 Mar 2017, 2:45 pm
पिछले साल सितंबर में LeEco Le Pro 3 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली चाइनीज कंपनी LeEco ने नया स्मार्टफोन Le Pro 3 Elite लॉन्च किया है। भले ही इस स्मार्टफोन को Elite नाम दिया गया है मगर यह Le Pro 3 का सस्ता वर्जन है। जानें, क्या हैं इसके स्पेसिफिकेशंस:
नवभारतटाइम्स.कॉम leeco le pro 3 elite launched
LeEco ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Le Pro 3 Elite


डिजाइन की बात करें तो Le Pro 3 के मुकाबले इस स्मार्टफोन में कोई बदलाव नहीं है। Le Pro 3 Elite में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर लगा है, जबकि Le Pro 3 में स्नैपड्रैगन 821 इस्तेमाल किया गया था। Elite में NFC भी नहीं दिया गया है। अन्य फीचर्स में कोई बदलाव नहीं है।

LeEco Le Pro 3 Elite ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के अपने EUI 5.8 पर रन करता है। इसमें 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है। स्क्रीन पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी लगा है। रैम 4 जीबी है और अड्रीनो 530 जीपीयू लगा है। इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है।

Le Pro 3 Elite में 16 मेगापिक्सल बैक कैमरा है, जो 4K वीडियो भी बना सकता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी सपॉर्ट करता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

इसकी कीमत 1699 युआन (करीब 16500 रुपये) है। चीन में कंपनी ने अपनी साइट से बिक्री शुरू कर दी है। चीन से बाहर लॉन्च करने को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर