ऐपशहर

स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और आइरिस स्कैनर से लैस हो सकता है Nokia 9

Nokia 9 नाम के स्मार्टफोन को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं मगर कंपनी ने ऑफिशली अभी तक इस नाम से किसी स्मार्टफोन...

नवभारतटाइम्स.कॉम 3 Apr 2017, 3:24 pm
Nokia 9 नाम के स्मार्टफोन को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं मगर कंपनी ने ऑफिशली अभी तक इस नाम से किसी स्मार्टफोन को लाने की बात नहीं कही है। अब इस स्मार्टफोन को लेकर एक और जानकारी रिलीज हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा होगा और आइरिस स्कैनर का फीचर भी दिया जाएगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम nokia 9 tipped to sport snapdragon 835 processor and iris scanner
स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और आइरिस स्कैनर से लैस हो सकता है Nokia 9


Nokia Power User की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर रन करेगा। इसमें 5.5 QHD OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजलूशन 1440 x 2560 पिक्सल्स होगा। कहा जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम लगी होगी।

नोकिया 9 में 22 मेगापिक्सल ड्यूल बैक कैमरा होने की बात कही जा रही है जिसमें कार्ल जीस के लेंस लगे होंगे। फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल होगा। अपकमिंग नोकिया 8 को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें भी Carl Zeiss के लेंस लगे होंगे। यह स्मार्टफोन 64 और 128 जीबी के स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च हो सकते हैं।

Nokia 9 में 3800 mAh बैटरी लगी होने की बात कही जा रही है जो क्विक चार्ज 4.0 टेक्नॉलजी सपॉर्ट करेगी। स्मार्टफोन में आइरिस स्कैनर भी हो सकता है। साथ में हाल ही में लॉन्च OZO ऑडियो टेक्नॉलजी भी हो सकती है। इसमें IP68 सर्टिफिकेशन और फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा होगा।

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर