ऐपशहर

Flipkart दे रहा शानदार ऑफर, 40 हजार वाला Nothing Phone 1 खरीदें 10 हजार में, जानें डिटेल

Nothing Phone 1 Discount offer : Flipkart की तरफ से Nothing Phone 1 की खरीद पर 21,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

Edited byसौरभ वर्मा | नवभारतटाइम्स.कॉम 24 Jan 2023, 1:33 pm
नई दिल्ली। Nothing Phone 1 साल 2022 का सबसे यूनिक डिजाइन वाला स्मार्टफोन रहा है, जिसकी खूब डिमांड रही है। इस फोन की कीमत करीब 40 हजार रुपये है। लेकिन Flipkart की तरफ से एक शानदार ऑफर दिया जा रहा है। जिसमें Nothing Phone 1 को 40 हजार रुपये की बजाय करीब 9 हजार रुपये में खरीदा जा सकेगा। मतलब फोन अपनी वास्तविक कीमत से करीब चार गुना कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
नवभारतटाइम्स.कॉम nothing phone 1


डिस्काउंट ऑफर
Nothing Phone 1 स्मार्टफोन की रिटेल कीमत 39,999 रुपये है। लेकिन इसे फ्लिपकार्ट पर 20 फीसद डिस्काउंट के बाद 31,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन की खरीद पर सबसे ज्यादा 21,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब आप पुराने स्मार्टफोन को देकर 21,400 रुपये तक की छूट हासिल कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो Nothing Phone 1 की कीमत 10,599 रुपये रह जाती है। वही कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर 1,400 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद Nothing Phone 1 की कीमत 9,199 रुपये रह जाती है। इसके अलावा Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 5 फीसद कैशबैक दिया जा रहा है। फोन को 5,333 रुपये मंथली EMI ऑप्शन में भी खरीद पाएंगे। इसकी खरीद पर एक साल की वारंटी ऑफर की जा रही है। बता दें कि Nothing Phone 1 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। जबकि फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। Nothing Phone 1 की खरीद पर 7 दिनों की रिप्लेसमेंट सुविधा दी जा रही है।

Nothing Phone 1 के स्पेसिफिकेशन्स
Nothing Phone 1 में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP के दो कैमरे दिए गए हैं। जबकि फ्रंट में 16MP कैमरा सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4500 mAh Lithium-ion बैटरी दी गई है। जबकि प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Qualcomm Snapdragon 778G+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

लेखक के बारे में
सौरभ वर्मा
"सौरभ वर्मा, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 7 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने ऑटो, टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदर रिपोर्ट पेश की हैं। सौरभ वर्मा, पिछले चार 4 साल से टेक सेक्शन में काम कर रहे हैं। उन्होंने इस डोमेन में अपनी स्किल और एक्सपर्टीज से खूब नाम कमाया है। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो सौरभ वर्मा को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"... और पढ़ें

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर