ऐपशहर

Vivo V20 स्मार्टफोन 13 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 64MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 720G से है लैस

वीवो V20 स्मार्टफोन 13 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने इस वर्चुअल लॉन्च इवेंट के लिए इन्वाइट भेजना शुरू कर दिया है। यह फोन 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4000mAh बैटरी जैसे शानदार फीचर्स से लैस है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 5 Oct 2020, 1:54 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम vivo-v20-new
वीवो V20

वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo V20 13 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इस फोन के लॉन्च इवेंट के मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं। फोन को वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन पिछले महीने की शुरुआत में यूरोप में लॉन्च किया गया था। भारत में कंपनी इस नए स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। बीते दिनों कंपनी ने इस फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी थी। वीवो V20 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

वीवो V20 के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट के साथ आने वाला यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 720G SoC दिया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आने वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11 दिया गया है।

वीवो V20


100GB तक डेटा वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान, कीमत 500 रुपये से कम

फटॉग्रफी के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में आपको 44 मेगापिक्सल का कैमरा लगा मिलेगा।

Paytm देगा Google को टक्कर, लाया अपना मिनी ऐप स्टोर

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड वाई-फाई, जीपीएस/A-GPS, यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन की कीमत क्या होगी इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर