ऐपशहर

iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp लाया तीन नए फीचर्स

फेसबुक के इंस्टंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में नए फीचर्स ऐड होने का सिलसिला जारी है। वॉट्सऐप ने आईफोन यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स ऐड किए हैं जो जल्द ही ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी...

नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Jun 2017, 12:38 pm
फेसबुक के इंस्टंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में नए फीचर्स ऐड होने का सिलसिला जारी है। वॉट्सऐप ने आईफोन यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स ऐड किए हैं जो जल्द ही ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किए जा सकते हैं। जानें, क्या हैं ये फीचर्स और कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं आप इन्हें..
नवभारतटाइम्स.कॉम WhatsApp
वॉट्सऐप


ऐल्बम्स: जब आप 5 या इससे ज्यादा फोटो और विडियो भेजेंगे या रिसीव करेंगे, अपने आप वॉट्सऐप उन्हें ऐल्बम में बदल देगा। यह ऐल्बम आपको मेसेज के बीच में टाइल के रूप में दिखेगी। अगर आप इसपर टैप करेंगे तो फोटो और विडियो फुल स्क्रीन पर दिखने लगेंगे।

ऐसी नजर आएगी ऐल्बम


फिल्टर: अब आप वॉट्सऐप के कैमरे से अपने फोटो, विडियो और GIFs पर फिल्टर ऐड कर सकेंगे। आप फोटो या विडियो कैप्चर करना होगा या फिर फोन में पहले से मौजूद मीडिया को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको फिल्टर चुनने का ऑप्शन दिखेगा। पॉप, ब्लैक ऐंड वाइट, कूल, क्रोम और फिल्म में से किसी एक फिल्टर को आप चुन सकेंगे।

रिप्लाई शॉर्टकट: किसी मेसेज का जवाब देने में आसानी हो, इसके लिए वॉट्सऐप ने रिप्लाई शॉर्टकट पेश किया गया है। जिस मेसेज का जवाब देना होगा, उसपर राइट स्वाइप करने पर जवाब टाइप करने का ऑप्शन दिखेगा।
इस खबर को ગુજરાતી में पढ़ें

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर