ऐपशहर

WhatsApp इस फीचर को लेकर देगा वॉर्निंग, 14 दिन के भीतर नहीं देखा मैसेज तो हो जाएगा गायब

WhatsApp View Once Feature: अगर आप बीटा टेस्टर हैं तो आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर एंड्रॉइड वर्जन 2.21.14.3 के लिए WhatsApp बीटा डाउनलोड कर सकते हैं और व्यू वन्स फीचर का लाभ उठा सकते हैं। एक नई रिपोर्ट में व्यू वन्स फीचर में किए गए सुधारों के बारे में बताया गया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 23 Jul 2021, 10:12 am
नई दिल्ली। WhatsApp पिछले कुछ समय से अपने व्यू वन्स फीचर पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी एंड्रॉइड ऐप के बीटा यूजर्स के लिए इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर रही है। अगर आप बीटा टेस्टर हैं तो आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर एंड्रॉइड वर्जन 2.21.14.3 के लिए WhatsApp बीटा डाउनलोड कर सकते हैं और व्यू वन्स फीचर का लाभ उठा सकते हैं। एक नई रिपोर्ट में व्यू वन्स फीचर में किए गए सुधारों के बारे में बताया गया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम whatsapp view once feature


तलाश रहे हैं दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन तो इन 6000mAh बैटरी वाले विकल्पों का डालें एक नजर, कीमत आपके बजट में

शुरुआत के लिए, WhatsApp का व्यू वन्स फीचर यूजर्स को यह सुविधा देता है कि किसी भी मैसेज को भेजने के बाद जब यूजर उसे देख लेगा उसके बाद वो गायब हो जाएंगे। WhatsApp यूजर्स इस तकनीक का इस्तेमाल करके टेक्स्ट मैसेज, फोटो और यहां तक कि वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। एक और बात, जो आपको इस सर्विस या फीचर के बारे में जानने की जरूरत है कि अगर रिसीवर इन्हें नहीं खोलते हैं तो भी यह मैसेज रिसीवर के इनबॉक्स में हमेशा के लिए नहीं रहेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, अगर कोई यूजर 14 दिनों के अंदर व्यू वन्स मैसेज नहीं खोलता है तो वो मैसेज एक्सपायर हो जाएगा और रिसीवर उसे फिर नहीं देख पाएगा। अब, WABetaInfo की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp यूजर्स को सूचित करेगा कि व्यू वन्स फीचर के तहत रिसीव हुआ मौसेज एक्सपायर हो जाएगा। ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि WhatsApp अपने यूजर्स को एक चेतावनी भी देता है कि एक मैसेज एक्सपायर हो चुका है।

सस्ते से सस्ता! Amazon Prime Day 2021 में स्मार्टफोन्स-गैजेट्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, आज ही बना लें विशलिस्ट

यूजर को मैसेज एक्सपायर होने के बाद एक इन-ऐप नोटिफिकेशन मिलती है- “Photo expired. This photo has expired, please ask (sender’s name) to resend it,”. इसी तरह की नोटिफिकेशन मिलेगी अगर वीडियो एक्सपायर हो गई होगी तो। WhatsApp का नया बीटा अपडेट एंड्रॉइड वर्जन 2.21.15.11 के साथ कंपेटिबल होगा। जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन लॉन्च किया जा सकता है।

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर