ऐपशहर

गूगल ट्रिप्स ऐप से अब आप कर सकेंगे बस और ट्रेन का रिजर्वेशन

​ अगर आप घूमने-फिरने का शौक रखते हैं तो ट्रैवलिंग ऐप Google Trips के बारे में भी जानते ही होंगे। गूगल ने हाल ही में iOS और ऐंड्रायड यूजर्स के लिए पेश किए गए अपने इस ट्रिप ऐप को अपडेट किया है। खास बात यह है कि अब आप इसके जरिए बस और ट्रेन का भी रिजर्वेशन कर सकेंगे।

नवभारतटाइम्स.कॉम 29 Apr 2017, 12:28 pm
अगर आप घूमने-फिरने का शौक रखते हैं तो ट्रैवलिंग ऐप Google Trips के बारे में भी जानते ही होंगे। गूगल ने हाल ही में iOS और ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किए गए अपने इस ट्रिप ऐप को अपडेट किया है। खास बात यह है कि अब आप इसके जरिए बस और ट्रेन का भी रिजर्वेशन कर सकेंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम you can now make bus and train reservations on google trips
गूगल ट्रिप्स ऐप से अब आप कर सकेंगे बस और ट्रेन का रिजर्वेशन


engadget.com की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले गूगल ट्रिप्स पर सिर्फ फ्लाइट, होटल, कार और रेस्ट्रॉन्ट के रिजर्वेशन किए जाते थे। लेकिन अब बस और ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए भी इस ऐप पर रिजर्वेशन कराया जा सकेगा।

सबसे अच्छी बात यह है कि अब यूजर्स लास्ट मिनट पर ट्रैवल डीटेल्स और प्लान चेंज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, एक सिंगल टैप के जरिए आप अपनी रिजर्वेशन डीटेल्स अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी शेयर कर पाएंगे।

कुछ समय पहले ही गूगल मैप्स ने एक नया फीचर ऐड पेश किया था जिसके जरिए यूजर्स कार की पार्किंग की लोकेशन सेव कर सकते हैं। गूगल मैप्स में यह फीचर ऐंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर