ऐपशहर

ZTE Nubia Z9 Mini के लिए VoLTE का अपडेट जारी

ZTE के ब्रैंड Nubia ने अपने स्मार्टफोन Z9 मिनी के लिए 4G VoLTE का अपडेट जारी कर दिया है। VoLTE के साथ-साथ इस अपडेट में कुछ अन्य फीचर्स भी आएंगे। कंपनी का...

नवभारतटाइम्स.कॉम 10 Feb 2017, 10:26 am
ZTE के ब्रैंड Nubia ने अपने स्मार्टफोन Z9 मिनी के लिए 4G VoLTE का अपडेट जारी कर दिया है। VoLTE के साथ-साथ इस अपडेट में कुछ अन्य फीचर्स भी आएंगे। कंपनी का कहना है कि अपडेट उपलब्ध है और इसे Nubia India वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Nubia-Z9-mini
ZTE Nubia Z9 Mini


ZTE Nubia Z9 Mini के लिए आए अपडेट में गूगल के ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच के साथ कैमरा अपग्रेड भी है। इससे Nubia UI वर्जन 4.0 पर अपडेट हो जाएगा। कंपनी की पेटंट की हुई फ्रेम इंटरैक्टिव टेक्नॉलजी भी जारी की गई है, जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन से स्क्रीन के किनारों से इंटरैक्ट कर सकते हैं।

इस अपडेट में एक कैलंडर ऐप भी दिया गया है। साथ ही My File फीचर्स भी दिया गया है, जिससे यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में फाइल्स को मैनेज करने में सुविधा होगी। Nubia Z8 Mini के यूजर्स इस अपडेट को वेबसाइट से मैन्युअली डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें Support > Download > ROM पर जाना होगा और यहां पर Z9 mini सिलेक्ट करना होगा।

Nubia Z8 Mini को भारत में 2015 में 16,999 रुपये लॉन्च किया गया था। इसमें 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा है, जिसपर कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 प्रॉटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम लगी है। बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल।

स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 16 जीबी है। 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। इसमें 2900 mAh बैटरी लगी है।

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर