विंडोज़ 8.1 पर चलने वाला एसर आइकॉनिया डब्ल्यू4 टैबलट लॉन्च

नवभारतटाइम्स.कॉम 9 Oct 2018, 4:40 pm
  • विंडोज़ 8.1 पर चलने वाला एसर आइकॉनिया डब्ल्यू4 टैबलट लॉन्च

    एसर ने आइकॉनिया डब्ल्यू4 टैबलट लॉन्च किया है। यह माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़ 8.1 पर चलता है।<br><br>आगे क्लिक करते जाइए और देखिए इसकी तस्वीरें, जानिए खूबियां...

  • एसर आइकॉनिया डब्ल्यू4 टैबलट

    यह टैबलट पिछले आइकॉनिया डब्ल्यू3 टैबलट से हल्का और पतला तो है ही, इसमें बेहतर स्क्रीन भी है।

  • एसर आइकॉनिया डब्ल्यू4 टैबलट

    आइकॉनिया डब्ल्यू4 में 1280x800p रेजॉलूशन वाला 8 इंच का डिस्प्ले है। इसमें ज़ीरो गैप टच टेक्नॉलजी और 170 डिग्री व्यूइंग ऐंगल्स है।

  • एसर आइकॉनिया डब्ल्यू4 टैबलट

    इसमें इंटेल का नया 1.8 गीगाहर्त्ज बेट्रेल प्रोसेसर लगा है।

  • ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
  • एसर आइकॉनिया डब्ल्यू4 टैबलट

    यह 32/64 जीबी स्टॉरेज में है। 32 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। 

  • एसर आइकॉनिया डब्ल्यू4 टैबलट

    इसमें पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल्स और आगे की तरफ 2 मेगापिक्सल्स का कैमरा है। 

  • एसर आइकॉनिया डब्ल्यू4 टैबलट

    कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, माइक्रो-एचडीएमआई और ब्लूटूथ 4.0 शामिल हैं।

  • एसर आइकॉनिया डब्ल्यू4 टैबलट

    एसर ने इसके साथ माइक्रोफाइबर क्रंच कवर और ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाला क्रंच कीबोर्ड भी पेश किया है।