WhatsApp में अपने मनचाहे वक्त पर ऐसे भेजें किसी को भी मेसेज

नवभारतटाइम्स.कॉम 13 Jan 2019, 1:20 pm
  • वॉट्सऐप पर भेज सकते हैं शेड्यूल्ड मेसेज

    मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप दुनिया के सबसे पॉप्युलर ऐप्स में से एक है। करोड़ों यूजर्स रोजाना चैटिंग के लिए इस ऐप को यूज करते हैं। वैसे तो यह एक इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है, लेकिन कई मौकों जैसे बर्थ-डे, न्यू इयर या ऐनिवर्सरी पर आपको शेड्यूल मेसेजेस भेजने की जरूरत पड़ सकती है। वॉट्सऐप में ऐसा कोई फीचर नहीं है, जिससे आप मेसेज शेड्यूल कर सकें लेकिन थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके स्टेप्स:

  • थर्ड पार्टी ऐप्स हैं मददगार

    वॉट्सऐप शेड्यूलर, डू इट लेटर, SKEDit जैसी ऐप्स की मदद से न सिर्फ टेक्स्ट मेसेजेस बल्कि फोटोज और विडियोज भी शेड्यूल कर भेज सकते हैं। कुछ बेसिक फीचर्स ऐप्स के फ्री वर्जन में मिलते हैं तो वहीं फोटोज और विडियोज शेड्यूल करने के ऑप्शन के लिए आपको इनका प्रीमियम वर्जन खरीदना पड़ सकता है।

  • ऐप को देनी होगी ऐक्सेसबिलिटी परमिशन

    सबसे पहले वॉट्सऐप शेड्यूलर (या ऐसे किसी थर्ड-पार्टी) ऐप को डाउनलोड करें। ऐप को 'ऐक्सेसबिलिटी' परमिशन देने के लिए सेटिंग्स>ऐक्सेसबिलिटी>सर्विसेज में जाकर टॉगल को इनेबल करना होगा।

  • प्लस आइकन पर क्लिक कर भेजें मेसेज

    ऐप को परमिशन्स देने के बाद इसमें जाकर + आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद आप किसी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट या ग्रुप को सेलेक्ट कर सकते हैं। आपको डेट और टाइम सेट करना होगा और फिर मेसेज टाइप करने का विकल्प मिलेगा।

  • ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
  • मल्टिपल मेसेजेस शेड्यूल करने का भी ऑप्शन

    इसके बाद आप टॉप-राइट कॉर्नर में 'क्रिएट' बटन पर क्लिक कर इसे शेड्यूल कर सकते हैं। आप मल्टिपल मेसेज भी शेड्यूल कर सकते हैं, लेकिन उनका शेड्यूल्ड टाइम सेम नहीं हो सकता।