ऐपशहर

वॉट्सऐप पर मिनटों में छिपाएं फालतू और गैर-जरूरी चैट्स, बार-बार सामने नहीं आएंगी; बेहद सिंपल हैं स्टेप्स

वॉट्सऐप ने हाल ही में आर्काइव्ड चैट्स फोल्डर के लिए एक नया फीचर पेश किया है। नया फीचर आपको अवांछित चैट छिपाने में सक्षम करेगा। आप इसे कैसे यूज कर पाएंगे, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस...

नवभारतटाइम्स.कॉम 31 Jul 2021, 5:09 pm
फेसबुक के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने हाल ही में आर्काइव्ड चैट्स फोल्डर के लिए एक नया फीचर पेश किया है। नया फीचर आपको अवांछित चैट छिपाने में सक्षम करेगा। जैसे ही आ वॉट्सऐप पर कोई नया मैसेज प्राप्त करते हैं, आर्काइव चैट आमतौर पर सबसे ऊपर दिखाई देती है। लेकिन इस नए फीचर के साथ, आर्काइव्ड चैट आर्काइव चैट फ़ोल्डर में टिकी रहेगी और मुख्य चैट लिस्ट के शीर्ष पर दिखाई नहीं देगी।
नवभारतटाइम्स.कॉम How to hide unwanted WhatsApp chats


जब आप बातचीत को मैन्युअल रूप से अनआर्काइव करना चुनते हैं, तभी ये चैट मुख्य लिस्ट में फिर से दिखाई देंगी।

वॉट्सऐप ने कहा- "हमने सुना है कि उपयोगकर्ता चाहते हैं कि उनके आर्काइव मैसेज एक नया मैसेज आने पर आपकी मुख्य चैट लिस्ट में वापस जाने के बजाय, आर्काइव चैट फ़ोल्डर में छिपे रहें। नई आर्काइव्ड चैट सेटिंग्स का मतलब है कि कोई भी मैसेज थ्रेड जो आर्काइव किया गया है, वह आर्काइव्ड चैट्स फोल्डर में रहेगा, भले ही उस थ्रेड पर एक नया मैसेज भेजा गया हो।"

इस नए फीचर से अब आप परेशान करने वाली और अनवांटेड मैसेज से राहत पा सकते हैं। तो अगर आप भी मैसेज को छुपाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप खोलें

2. अब उस चैट को टैप करके रखें जिसे आप आर्काइव करना चाहते हैं

3. अब आप टॉप बार पर एक आर्काइव बटन देखेंगे

4. अपनी चुनी हुई चैट को आर्काइव करने के लिए बटन पर टैप करें

5. आप सभी चैट को आर्काइव भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको चैट्स पर टैप करना होगा और फिर More Options> Settings पर जाना होगा

6. अब चैट्स> चैट हिस्ट्री> आर्काइव ऑल चैट पर टैप करें


नोट: किसी चैट को आर्काइव करने से वह चैट डिलीट नहीं होती है या आपके एसडी कार्ड में बैकअप नहीं होती है। साथ ही, जब तक आपका उल्लेख या उत्तर नहीं दिया जाता है, तब तक आपको आर्काइव चैट के लिए सूचनाएं प्राप्त नहीं होंगी।

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर