ऐपशहर

बियर लवर्स के लिए जन्नत है यूएस की डुरंगो ब्रू ट्रेन, साल में मिलता है एक मौका

खूबसूरत पगडंडियों जैसे संकरे रेलवे ट्रैक से दौड़ती हुई इस ट्रेन में सवारी करते हुए आप प्रकृति के बेहद खूबसूरत नजारों को इंजॉय कर सकते हैं। वह भी हाथ में बियर की बोतल या ग्लास के साथ। ...और साथ ही इंजॉय कर रहे होंगे लाइव म्यूजिकल कंसर्ट को।

नवभारतटाइम्स.कॉम 3 May 2019, 2:41 pm
आप बियर के दीवाने हैं और लाइव म्यूजिक कंसर्ट में दिल की धुनों पर थिरकना आपको पसंद है तो यूएस का डुरंगो ब्रू आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं। अगर आप अगस्त और सितंबर में यूएस जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस जन्नत की सैर को मिस मत करना। क्योंकि यहां वो सब कुछ है, जो बियर लवर्स अपनी छुट्टियों के दौरान इंजॉय करना चाहते हैं...
नवभारतटाइम्स.कॉम duragno


हमारे साथ ऐसा अक्सर होता है, जब हमसे अपनी ट्रेन छूट जाती है। कभी डेट के कंफ्यूजन तो कभी स्टेशन पर लेट पहुंचने के कारण, हममें से अधिकतर लोगों ने कभी न कभी ट्रेन मिस की होगी। लेकिन इस ट्रेन को भूलकर भी मिस न करें, खासकर अगर आप बियर के दीवाने हैं तो। यह ट्रेन आपको यूनाइटेड स्टेट के डुरंगो ब्रू से कैस्केड कैन्यन की सैर कराएगी। यह यात्रा करीब दो घंटे की है और इस दौरान आपको महसूस होगा कि मानों आप स्वर्ग की पहाड़ियों के बीच ट्रेन से सफर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IRCTC:पार्टनर के साथ मात्र 44 हजार रुपए में करें भूटान की सैर

इस ट्रिप पर आपको ट्रेन के अंदर फ्रेश बियर के साथ लजीज खाना परोसा जाएगा। खूबसूरत पगडंडियों जैसे संकरे रेलवे ट्रैक से दौड़ती हुई इस ट्रेन में सवारी करते हुए आप प्रकृति के बेहद खूबसूरत नजारों को इंजॉय कर सकते हैं। वह भी हाथ में बियर की बोतल या ग्लास के साथ। एक और चीज जो इस ट्रेन के सफर को खास बनाती है, वह है इस ट्रेन का विंटेज होना। जी हां, कोलोराडो में डुरंगो ब्रू ट्रेन, 20 वीं सदी का रिवाइज्ड स्टीम इंजन लोकोमोटिव है।

कैस्केड कैन्यन पहुंचने पर आप म्यूजियम की सैर कर सकते हैं। स्थानीय म्यूजिक बैंड्स इंजॉय कर सकते हैं। लाइव कंसर्ट में झूम सकते हैं और दोस्तों के साथ यादगार समय बिता सकते हैं। ट्रेन की यात्रा पूरी तरह मनोरंजन के साथ भरी हुई है, जिसमें स्वादिष्ट खाना, लाइव म्यूजिक, जंगल की ताजी हवा और दिलकश नजारे शामिल हैं। तो कोई भी टूरिस्ट इसे क्यों मिस करना चाहेगा!

इस ट्रेन से जुड़ी एक और खास बात यह है कि वर्ष में केवल एक बार और कभी-कभी दो बार ही इस ट्रेन द्वारा इस सफर पर निकलने का मौका मिलता है। यही कारण है कि इस स्टीम इंजन से इस दुर्गम सफर पर निकलने का मौका कोई ट्रैवलर नहीं खोना चाहता। इस सफर के लिए बुकिंग काफी पहले से शुरू हो जाती है। अगर आप अगस्त और सितंबर में यूएस जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ट्रेन की यात्रा के लिए अपनी बुकिंग पहले से करके जाएं। आप www.durangotrain.com पर जाकर अपने लिए बुकिंग कर सकते हैं।

कब कर सकेंगे सफर और कितना होगा किराया?

साल 2019 में इस सफर पर निकलने के लिए आपको 31 अगस्त या 28 सिंतबर को यूएस के डुरंगो ब्रू में होना होगा। आप सुबह 10 बजे से शाम 4:40 के बीच इस सफर का मजा ले सकते हैं। इस विंटेज लोकोमोटिव में सफर के लिए दो क्लास हैं और दोनों के लिए अलग-अलग कीमत चुकानी होती है। अगर आप प्रीमियम कैटिगरी में सफर करना चाहते हैं तो आपको 12 हजार 264 रुपए चुकाने होंगे। अगर आप स्टैंडर्ड कैटिगरी में सफर करना चाहते हैं तो 7 हजार 910 रुपए का भुगतान करना होगा। इन चार्ज के अतिरिक्त 7 परसेंट प्रिजर्वेशन फीस भी देनी होती है।

यह भी पढ़ें:
सलौलीम डैम नहीं देखा तो अधूरा गोवा घूमें हैं आप, बीचों से अधिक खूबसूरत है यह

अगला लेख

Travelकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर