ऐपशहर

Jaipur Shopping Festival 2019: दिवाली से पहले कर लें शॉपिंग की तैयारी

हर साल दिवाली से पहले जयपुर शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। यहां आप एक छत के नीचे घर से जुड़ी हर जरूरत का सामान खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि दिवाली के कारण इस दौरान कई ऑफर्स का लाभ भी उठाया जा सकता है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 30 Aug 2019, 2:20 pm
बात ट्रैवलिंग की हो या शॉपिंग की, जयपुर में बहुत कुछ है एक्सप्लोर करने के लिए। अब एक बार फिर जयपुर अपने सैलानियों के स्वागत की तैयारी कर रहा है, शॉपिंग फेस्ट के जरिए। इस साल जयपुर शॉपिंग फेस्टिवल 25 सितंबर से 23 अक्टूबर तक आयोजित होगा। हर बार की तरह इस बार भी यह शॉपिंग फेस्टिवल मजेदार होने की उम्मीद की जा रही है।
नवभारतटाइम्स.कॉम shopping-3


सिलेब्रिटी करते हैं इनोग्रेट
अब तक के ट्रेंड में हर साल इस फेस्ट का इनोग्रेशन किसी न किसी बॉलिवुड सिलेब्रिटी के द्वारा किया जाता रहा है। तो बॉलिवुड स्टार के फैन्स के लिए अपने चहेते सिलेब्रिटी को देखना का भी यह एक मौका होता है, जो आमतौर पर पब्लिक प्लेस पर कम ही देखे जाते हैं। साथ ही इस फेस्ट को हर साल दिवाली से करीब एक महीने पहले आयोजित किया जाता है, इससे लोगों के लिए एक ही जगह से दिवाली की शॉपिंग करना आसान हो जाता है।

जयपुर में शॉपिंग होती है मजेदार


क्या-क्या खरीद सकते हैं?
जयपुर शॉपिंग फेस्टिवल में आप घर की डेकोरेशन से लेकर जीवन की लगभग हर जरूरत से जुड़ा सामान खरीद सकते हैं। यहां एक से बढ़कर एक कपड़े, आर्ट वर्क, जूलरी, किचन का सामान, घर के लिए फर्नीचर, ऑफिस डेकोर से जुड़ी चीजें खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IRCTC की तेजस ट्रेन्स का किराया होगा फ्लाइट से 50 प्रतिशत कम

खाने में मिलती है वरायटी
शॉपिंग फेस्ट में एक अलग से फूड जोन बना होता है। यहां आप फास्ट फूड से लेकर राजस्थानी खाने तक अलग-अलग जायका ले सकते हैं। फेस्ट में ड्रिंक्स के भी कई स्वाद और फ्लेवर को टेस्ट किया जा सकता है। तो इस बार दिवाली की शॉपिंग को मजेदार और यादगार बनाने के लिए 25 सितंबर से 23 अक्टूबर के बीच की कुछ डेट्स को ब्लॉक कर दीजिए। फिर निकल पड़िए जयपुर की सैर और फेस्ट में शॉपिंग के लिए।

शॉपिंग फेस्ट में खरीदें जरूरत का हर सामान


फेस्ट का उद्देश्य
जयपुर शॉपिंग फेस्टिवल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश और दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करना होता है। साथ ही इस फेस्ट के जरिए पिंक सिटी को टूरिस्ट हब के तौर पर प्रमोट किया जाता है। हर साल आयोजित होनेवाले इस फेस्ट में स्थानीय उत्पादों को दुनिया के सामने रखने का प्रयास किया जाता है। ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यहां के हैंडीक्राफ्ट, आर्ट,फर्नीचर, जूलरी और इलैक्ट्रिक उत्पादों को पहुंचाया जा सके। साथ ही अपने काम को लेकर पैशनेट उद्यमियों को एक छत के नीचे बड़ा बाजार दिया जा सके।

अगला लेख

Travelकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर