ऐपशहर

हैदराबाद के पास ये Beaches नहीं देखे तो समझो कुछ नहीं देखा

अभी तक आप सिर्फ गोवा और मुंबई के beaches पर ही घूमे हैं तो फिर ज़रा एक नज़र हैदराबाद के पास स्थित इन खूबसूरत beaches पर भी डाल लीजिए।

नवभारतटाइम्स.कॉम 15 Feb 2019, 12:43 pm
भारत में वैसे तो बहुत सारे बीच हैं, लेकिन खूबसूरती के मामले में हैदराबाद के बीचेस का कोई जवाब नहीं। जी हां, हैदराबाद के पास भी कई सुदंर बीच हैं, जहां न सिर्फ आपको सुकून और आनंद का अहसास होगा बल्कि ये हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि हैदराबाद के पास कौन से खूबसूरत बीच (beach) हैं और उनकी खासियत क्या है:
नवभारतटाइम्स.कॉम beaches cover


सूर्यलंका बीच
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में स्थित सूर्यलंका बीच टूरिस्टों के बीच काफी पॉप्युलर है और हर साल यहां हजारों लोग घूमने आते हैं। यह बीच हैदराबाद से 319 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और फैमिली व दोस्तों के साथ छुट्टियों का मजा लेने के लिए एकदम पर्फेक्ट गैटअवे है। नवंबर से दिसंबर के बीच यहां डॉल्फिन तक देखी जा सकती हैं।

मछलीपटनम बीच

खूबसूरती के मामले में इस बीच का भी कोई जवाब नहीं। वीकेंड मनाना हो तो किसी हिल स्टेशन या अन्य दूरस्थ जगह का प्लान बनाने के लिए मछलीपटनम की बीच का प्लान आराम से बनाया जा सकता है। कृष्णा डेल्टा के पास स्थित इस बीच से समुद्र का नजारा एक अलौकिक आनंद पैदा करता है। इस बीच पर आप फिशिंग बोट किराए पर लेकर डेल्टा की सैर तक कर सकते हैं।

यनम बीच

गोदावरी और कोरिंगा नदी के संगम पर स्थित यनम बीच पर काफी शांति है। जब धूप की किरणें यहां के नीले पानी पर पड़ती हैं तो गजब नजारा दिखाई देता है। इस बीच के सामने जीसस, भारत माता और भगवान शिव की मूर्ति भी है। इसके अलावा हाथियों की भी मूर्तियां हैं जो शिवलिंग पर जल बिखरते नज़र आती हैं। इस बीच पर यह विशाल शिवलिंग आकर्षण का केंद्र है। यनम बीच को राजीव गांधी बीच भी कहा जाता है

Uppada beach

यह बीच अपने चमकते सफेद रेतीले बीचेस, लंबे-चौड़े किनारे और एकदम साफ पानी के लिए मशहूर है। इस बीच की खास बात यह है कि यहां आप घूमने-फिरने के अलावा फुटबॉल, क्रिकेट तक खेल सकते हैं और बीच किनारे जॉगिंग तक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस बीच पर आप फिशिंग का भी मज़ा ले सकते हैं। इसके लिए आप लोकल फिश बोट किराए पर लेकर स्थानीय लोगों के साथ गहरे पानी में फिशिंग भी कर सकते हैं।

अगला लेख

Travelकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर