ऐपशहर

प्लास्टिक फ्री होगा गोवा कार्निवल 2020, जानें हर बड़ी बात

वर्ल्ड फेमस गोवा के सालाना कार्निवल की शुरुआत 22 फरवरी 2020 को राज्य की राजधानी पणजी में होगी। यहां हम आपको Goa Carnival 2020 से जुड़ी हर जानकारी दे रहे हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Feb 2020, 5:10 pm
दुनिया भर में फेमस गोवा कार्निवल 22 फरवरी से शुरू होने वाला है। कार्निवल में गोवा की शानदार संस्कृति और जीवन की झलक देखने को मिलती है। इस कार्निवाल को गोवा के मुख्य फेस्टिवल के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है और इसमें खूब सारी मौज-मस्ती होती है। इस मौके पर गोवा में जश्न का माहौल रहता है, इसलिए इसमें हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। इस बार कार्निवल को प्लास्टिक मुक्त होगा। पणजी के मेयर उदय मडकईकर ने शनिवार को कहा कि 'गोवा कलोनियल लेगेसी फेस्टिवल' कार्निवल इस वर्ष प्लास्टिक मुक्त होगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम Goa Carnival 2020 details


इस साल गोवा कार्निवल 22 फरवरी को शुरू होगा और 25 फरवरी तक चलेगा। इसी दौरान महाशिवरात्रि 21 फरवरी यानी शुक्रवार से गोवा फूड ऐंड कल्चरल फेस्टिबल 2020 का भी आयोजन होना है। इस अनुअल सेलिब्रेशन की प्रमुख जगह पणजी, मापूसा, मडगांव और वास्‍को डी गामा हैं। कार्निवल शोभायात्रा गोवा की औपनिवेशिक पुर्तगाली विरासत का प्रतीक हैं और हर साल लेंट के पवित्र मौसम से पहले इसे आयोजित किया जाता है। फेस्टिवल में लोग परेड में शामिल होते हैं और डांस करते हैं। इस फेस्टिवल का नेतृत्व किंग मोमो या कार्निवल के राजा द्वारा किया जाता है।

स्थानीय लोगों द्वारा चुनी गई हस्ती ही कार्निवल का राजा या किंग मोमो होता है, जिसे शहर की चाबी दी जाती है। पणजी में उद्घाटन परेड के बाद अन्य शहरों जैसे मार्गो, वास्को, पोंडा, मोरजिम और कचोर्रेम में भी इसी तरह की फ्लोट परेड आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान आप कार्निवल में इंजॉय करने के अलावा गोवा में सनसेट देखते हुए बीच पर रिलैक्स भी कर सकते हैं। मडकईकर ने कहा, 'इस साल हम प्लास्टिक फ्री कार्निवल मनाएंगे। राज्य की राजधानी पणजी में पहले से ही लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से रोका जा रहा है। इसलिए कार्निवल में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाना इस अभ्यास का विस्तार करने जैसा है।’

कैसे पहुंचेदेश के सभी बड़े शहरों से गोवा पहुंचना काफी आसान है। आप देश सभी एयरपोर्ट्स से डारेक्ट और कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं। वहीं सभी बड़े शहरों से रेल मार्ग के जरिए आप गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकते हैं। एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशन से आपको प्रीपेड टैक्सियां भी मिल जाएंगी।

अगला लेख

Travelकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर