ऐपशहर

IRCTC लाया स्पेशल ऑफर, Mother’s Day पर मां को कराएं सस्ते में शिमला-मनाली की सैर

Mother’s Day 2023: इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को शिमला -मनाली जैसे खूबसूरत हिल स्‍टेशन की सैर करा सकते हैं। आईआरसीटीसी एक खास पैकेज दे रहा है, जिसके अंतर्गत लोगों को शिमला-मनाली और चंडीगढ़ की सैर कराई जाएगी।

Authored byसपना सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 13 May 2023, 10:36 am
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इन दिनों गर्मी और उमस लोगों को बेचैन कर रही है। इससे बचने के लिए अक्‍सर लोग हिल स्‍टेशनों पर जाने की सोचते हैं। शिमला-मनाली भारत के दो ऐसे हिल स्‍टेशन हैं, जो अपने खूबसूरत नजारों , हरी भरी झाडि़यों और दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने के लिए जाने जाते हैं। इन दोनों ही जगहों पर मौसम बहुत शानदार रहता है। शिमला बर्फ से ढंके पहाड़ाें , औपनिवेशक वास्‍कुला के लिए जाना जाता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम mothers day 2023 know irctc shimla manali tour package
IRCTC लाया स्पेशल ऑफर, Mother’s Day पर मां को कराएं सस्ते में शिमला-मनाली की सैर

यहां के मॉल रोड पर तफरी और पहाड़ों पर ट्रेकिंग करना लोगों की पहली पसंद है। वहीं मनाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता और गर्म झरनों के लिए काफी फेमस है। लोग यहां स्‍कीइंग या स्‍नोबोर्डिंग का आनंद लेने आते हैं। इस बार आप इन जगहों पर एन्जॉय करने का मौका अपनी मां को दे सकते हैं। जी हां, 14 मई को मदर्स है। अगर आप अपनी मां को शिमला-मनाली की सैर कराना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी स्पेशल पैकेज दे रहा है। जानते हैं इस पैकेज के बारे में।

​13 मई से शुरू होगा टूर- ​

आईआरसीटीसी का यह स्पेशल पैकेज 26 मई से शुरू हो रहा है। इस टूर पैकेज की यात्रा भुवनेश्‍वर एयरपोर्ट से होगी। इस हवाई टूर पैकेज में आप आराम से हिमाचल के तीन शहराें को एक्‍यसप्‍लेार कर सकेंगे।

​8 दिनों का टूर- ​

शिमला-मनाली का टूर 7 रातें और 8 दिन का है। पैकेज का नाम Spectacular Shimla - Manali - Chandigarh Ex Bhubaneswar है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको शिमला-मनाली, चंडीगढ़ की यात्रा शामिल है। इस पैकेज में फ़्लाइट इंक्‍ल्‍यूड की गई है।

​कितना होगा किराया- ​

अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्‍यक्ति किराया 46, 515 रुपए देना होगा। वहीं अकेले यात्रा करने पर 64,645 रुपए देने होंगे। जबकि अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्‍यक्ति किराया 48,760 रुपए देना होगा। इस टूर पैकेज में आपको बच्‍चों के लिए अलग से चार्ज करना होगा। बता दें कि इस पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की व्‍यवस्‍था आईआरसीटीसी द्वारा ही की जाएगी।

​क्या होगा पैकेज में- ​

इसकेे लिए पहले दिन भुवनेश्‍वर से फ्लाइट पकड़नी होगी। जो वाया पटना आपको चंडीगढ़ लेकर जाएगी। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आपको यहां होटल में चेक इन कराया जाएगा। यहां आप फ्रेशअप होकर चंडीगढ़ के पर्यटन स्‍थलों पर घूमने जा सकते हैं। चंडीगढ़ में रोज गार्डन, रॉक गार्डन देखने के अलावा आप अपनी शाम सुखना लेक पर बिता सकते हैं। चंडीगढ़ के बाद शिमला का रास्‍या 4 घंटे में तय किया जाता है। शिमला जाने के बाद आप कुफरी जाएं और यहां सुंदर नजारों का आनंद लें। शिमला में दूसरा दिन बिताने के बाद आपको मनाली की यात्रा कराई जाएगी।

​मनाली में ले सकते हैं इन जगहों का आनंद- ​

पैकेज के अंतर्गत आपको ब्रेकफास्‍ट के बाद मनाली में हनोगी माता मंदिर, पंडोह बांध, हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ मंदिर बाथ, तिब्बती मठ क्‍लब हाउस, क्‍लब हाउस और रोहतांग पास की यात्रा कराई जाएगी। इसके बाद आप सड़क के रास्‍ते मनाली से चंडीगढ़ वापसी कर सकते हैं और अपने डेस्‍टिनेशन भुवनेश्वर पहुंच सकते हैं।

लेखक के बारे में
सपना सिंह
सपना सिंह को मीडिया इंडस्ट्री में 7 साल से ज्यादा का अनुभव है। इनको न केवल डिजिटल में बल्कि प्रिंट मीडिया में भी काम करने का तजुर्बा है। सपना ने हेल्थ, ब्यूटी जैसे विषयों पर कई वर्षों तक लिखा है, लेकिन मौजूदा समय में ये NBT ट्रेवल सेक्शन को लीड कर रही हैं। उन्हें घूमना बड़ा पसंद है, पहाड़ों पर चढ़ना, कैंपिंग-हाइकिंग करना, हर वीकेंड रेस्तरां एक्सप्लोर करना उनकी हॉबी में आता है। यही कारण है उन्होंने पछले 3 सालों से ट्रेवलिंग को अपना एक शौक बना लिया है। अब वो अपने अनुभव और दुनियाभर की खूबसूरत जगहों को अपनी लिखावट के जरिए लोगों तक पहुंचाती हैं। उनका कहना है ‘घूमना ही जिंदगी का नाम है।... और पढ़ें

अगला लेख

Travelकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर