ऐपशहर

इस नवरात्रि डांडिया नाइट के लिए बेस्ट हैं मुंबई की ये जगहें

नवरात्रि का बहुत से लोग सालों भर सिर्फ इसलिए इंतजार करते हैं ताकि वे डांडिया और गरबा का जमकर लुत्फ उठा सकें। जरूरी नहीं कि आपको बहुत अच्छा डांस करना आता ही हो लेकिन दोस्तों संग डांडिया थामकर, ट्रडिशनल कपड़ों में डांडिया और गरबा करने का अपना ही मजा है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 2 Oct 2019, 3:09 pm
नवरात्रि का मौका एक तरफ जहां शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना का मौका होता है। वहीं, नवरात्रि का त्योहार अपने साथ ढेर सारा नाच-गाना और मस्ती धमाल भी लेकर आता है। नवरात्रि का बहुत से लोग सालों भर सिर्फ इसलिए इंतजार करते हैं ताकि वे डांडिया और गरबा का जमकर लुत्फ उठा सकें। जरूरी नहीं कि आपको बहुत अच्छा डांस करना आता ही हो लेकिन दोस्तों संग डांडिया थामकर, ट्रडिशनल कपड़ों में डांडिया और गरबा करने का अपना ही मजा है। ऐसे में अगर आप मुंबई में हैं तो आपको इन फेमस जगहों पर होने वाली डांडिया नाइट को मिस नहीं करना चाहिए।
नवभारतटाइम्स.कॉम garba-night
तस्वीर साभार: gettyimages.in


नवरात्रि उत्सव विद फाल्गुनी

डांडिया की गरबा की क्वीन मानी जाती हैं फाल्गुनी पाठक और जब वह किसी डांडिया प्रोग्राम का हिस्सा हों तो उसका सुपरहिट होना तो निश्चित तौर पर तय है। ट्रडिशनल ड्रेस पहनकर आएं और फाल्गुनी के गानों संग जमकर डांडिया और गरबा का मजा उठाएं। 1 से 8 अक्टूबर तक यहां डांडिया नाइट हर दिन होगी।
कहां- प्रमोद महाजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, चिकुवाड़ी, मुंबई

साइलंट गरबा 2.0
डांडिया और गरबा भी कर लें और किसी तरह का शोर भी न हो और आसपास के लोगों को किसी तरह की परेशानी भी न हो। भला इससे बेहतर और क्या हो सकता है। मुंबई में लाइव साइलंट गरबा का भी आयोजन किया गया है जहां डांडिया करने आने वालों को हेडफोन्स दिया जाता है। विजिटर अपनी पसंद के हिसाब से बॉलिवुड या ट्रडिशनल ट्यून को चुनकर बीट्स पकड़कर डांस कर सकते हैं।
कहां- राजमहल बैंक्वेट, मलाड, मुंबई

हंगामा, द ग्रेट इंडियन डांडिया फेस्टिवल
मशहूर प्लेबैक सिंगर और अहमदाबाद बेस्ड श्रुति पाठक भी इस बार नवरात्रि के मौके पर होने वाले डांडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करती नजर आएगीं। इस दौरान वह डांडिया और गरबा करने आने वालों का मनोरंजन करती नजर आएंगी।
कहां- जियो गार्डन, मुंबई

अगला लेख

Travelकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर