ऐपशहर

इन जगहों पर घूमे बिना अधूरी है आपकी बाली यात्रा

वीजा ऐट अराइवल और कम बजट में घूमने की सुविधा मिलने की वजह से बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक बाली जाना पसंद करते हैं। सिर्फ हनीमून ट्रैवलर्स ही नहीं बल्कि फैमिली ट्रिप, अडवेंचर और आध्यात्मिक यात्रा पर जाने वाले लोग भी बड़ी संख्या में बाली को ही चुनते हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 22 Jun 2018, 12:34 pm
इंडोनेशिया के द्वीपों में से एक बाली भारतीय जोड़ों के बीच सबसे पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है। वीजा ऐट अराइवल और कम बजट में घूमने की सुविधा मिलने की वजह से बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक बाली जाना पसंद करते हैं। सिर्फ हनीमून ट्रैवलर्स ही नहीं बल्कि फैमिली ट्रिप, अडवेंचर और आध्यात्मिक यात्रा पर जाने वाले लोग भी बड़ी संख्या में बाली को ही चुनते हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम bali
बाली में इन जगहों पर जरूर घूमें


अपने बीचेज के लिए मशहूर है बाली
अपने ज्वालामुखी वाले पहाड़, चावल के खेत, बीचेज और अंडरवॉटर कोरल रीफ के दुनियाभर में मशहूर है बाली। इसके अलावा यहां मौजूद ढेर सारे मंदिर भी बड़ी संख्या में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ऐसे में अगर आप भी बाली जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं उन जगहों के बारे में जहां घूमे बिना अधूरी रह जाएगी आपकी बाली यात्रा....

यह भी पढ़ें: सस्ते में करनी है विदेश यात्रा तो जाएं बाली

1. तानाह लॉट टेंपल
बाली द्वीप का सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित मंदिर है तानाह लॉट। यह मंदिर के बेहद ऊंचे पहाड़ पर बना है और चारों तरफ समुद्र का पानी है। यह प्राकृतिक नजारा अपने आप में इतना खूबसूरत है कि इसे एक बार देखने के बाद यह हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाता है। बाली के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक तानाह लॉट समुद्र के रक्षकों की आत्मा को श्रद्धांजली देने के लिए बनाया गया है। यहां से सूर्यास्त का नजारा भी बेहतरीन दिखता है। कूटा से 20 किलोमीटर दूर है यह मंदिर और बाली आने वाले लोगों को इस जगह पर जरूर जाना चाहिए।

2. बेसाकिह टेंपल
1 हजार साल पुराने इस मंदिर को बाली के मदर टेंपल यानी मंदिरों की माता के रूप में जाना जाता है जो माउंट अगुंग के ढलान पर बना हुआ है और समुद्र तल से 1 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। बाली में पाए जाने वाले सभी मंदिरों में सबसे बड़ा मंदिर बेसाकिह है। भगवान शिव, ब्रह्मा और विष्णु को समर्पित 3 मुख्य मंदिरों के अलावा यहां 18 अलग-अलग सैंक्चुरीज भी हैं। इस मंदिर के चारों तरफ मौजूद चावल के खेत, पहाड़ और झरने इसे प्राकृतिक खूबसूरती भी प्रदान करते हैं।

भारतीय जोड़ों के लिए सबसे पसंदीदा हनीमून स्थल है बाली

3. उबुद मंकी फॉरेस्ट
उबुद मेन सेंटर के बाहरी किनारे पर स्थित है उबुद मंकी फॉरेस्ट जहां बाली के लंबी पूंछ वाले ग्रे कलर के बंदर पाए जाते हैं। यह उबुद के सबसे फेमस आकर्षणों में से एक है। यहां नैचरल फॉरेस्ट सैंकच्यूरी है। उबुद टाउन सेंटर के पास मौजूद गेस्टहाउस और रिजॉर्ट्स से वॉकिंग डिस्टेंस पर है यह जंगल। बंदरों की गतिविधियों के अलावा आपको यहां कई प्राचीन मंदिर भी देखने को मिल जाएगा। साथ ही आप यहां उबुद रॉयल पैलेस और उबुद आर्ट मार्केट की भी सैर कर सकते हैं जो यहां से महज 10 मिनट दूर है।

4. किन्तामनी माउंट बतूर
बाली जाएं और ज्वालामुखी न देखें ऐसा कैसे हो सकता है। किन्तामनी ज्वालामुखी जिसे माउंट बतूर भी कहते हैं टूरिस्ट्स के बीच काफी फेमस ट्रेक है। इसके आसपास 13 स्क्वेयर किलोमीटर इलाके में बतूर कल्डेरा लेक भी मौजूद है। साथ ही आसपास गर्म पानी के कई झरने भी हैं। पेनेलोकन यहां का फेमस स्टॉपओवर है जो ज्वालामुखी पहाड़ के मुख के रूप में कार्य करता है और यहां से आप इस बेहतरीन ज्वालामुखी का नजारा देख सकते हैं।

5. बाली सफारी और मरीन पार्क
अगर आप प्राकृतिक नजारों और मंदिरों का सफर कर थक चुके हैं तो चले आइए बाली सफारी और मरीन पार्क जहां आपको मिलेगा मस्ती का पूरा मौका। यह बाली का सबसे बड़ा ऐनिमल थीम पार्क है जो 40 हेक्टेयर इलाके में फैला है और यहां जानवरों की 60 से ज्यादा प्रजातियां पायी जाती हैं। सफारी बस में बैठकर आप जानवरों को देख सकते हैं, हाथियों का टैलंट शो देख सकते हैं। साथ ही इस ऐनिमल पार्क के बगल में मौजूद वॉटर और अम्यूजमेंट पार्क में भी आप इंजॉय कर सकते हैं।
Travelकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर