ऐपशहर

जानें, कैसे पहुंचेंगे मिर्जापुर मां विंध्‍यवासिनी के दरबार

मिर्जापुर के विंध्‍य पर्वत पर स्‍थापित मां विंध्‍यवासिनी का दरबार 51 शक्तिपीठ में से एक है। इसकी महिमा का धर्म ग्रंथों में तो उल्‍लेख मिलता ही है। साथ ही श्रद्धालु भी मां के इस स्‍वरूप को बखानते हैं। कहते हैं इस दर से आज तक कोई खाली हाथ नहीं गया। तो अगर आप भी मां के दर पर अपनी अर्जी लगाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि कैसे पहुंचेंगे यहां?

नवभारतटाइम्स.कॉम 18 May 2019, 2:08 pm
मिर्जापुर के विंध्‍य पर्वत पर बसी मां विंध्‍यवासिनी के दरबार की महिमा अप्रतिम है। महाभारत हो या पद्मपुराण, हर जगह मां के इस स्‍वरूप का वर्णन मिलता है। मां विंध्‍यवासिनी की पूजा के बारे में कहा जाता है कि मां के इस स्‍वरूप की पूजा सृष्टि के आरंभ से ही होती आ रही है। मां के ही आर्शीवाद से इस सृष्टि का विस्‍तार भी माना जाता है। तो अगर आप मां के इस अद्भुत अलौकिक स्‍वरूप के दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि आप मां के द्वार कैसे पहुंचेंगे?
नवभारतटाइम्स.कॉम vindhyawasini


ट्रेन मार्ग
विंध्‍यवासिनी मां के दरबार में पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्‍टेशन विंध्‍याचल है। मंदिर की दूरी यहां से तकरीबन एक किलोमीटर है। इसके अलावा मिर्जापुर रेलवे स्‍टेशन भी जा सकते हैं।

सड़क मार्ग
सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं राष्‍ट्रीय राजमार्ग 2 यानी कि एनएच 2 से जा सकते हैं। इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इलाहाबाद और वाराणसी से उत्‍तर प्रदेश राज्‍य परिवहन की बसें भी चलती हैं।

वायु मार्ग
मां विंध्‍यवासिनी दरबार के लिए अगर वायु मार्ग का सहारा लेना चाहते हैं तो सबसे निकटतम एयरपोर्ट वाराणसी के बाबतपुर में है। इसे अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा लाल बहादुर शास्‍त्री के नाम से जानते हैं। यहां से मां विंध्‍यवासिनी मंदिर की दूरी तकरीबन 72 किलोमीटर है।

अगला लेख

Travelकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर