ऐपशहर

Ganesh Chaturthi: हैदराबाद के इन स्थानों पर दिखता है गणेश चतुर्थी का असली रंग

महाराष्ट्र के बाद हैदराबाद में गणेशोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हैदराबाद में खैरताबाद की गणेश चतुर्थी काफी फेमस है और इस बार यह चर्चा का विषय इसलिए भी बनी हुई है

नवभारतटाइम्स.कॉम 13 Sep 2018, 3:38 pm
महाराष्ट्र के बाद हैदराबाद में गणेशोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हैदराबाद में खैरताबाद की गणेश चतुर्थी काफी फेमस है और इस बार यह चर्चा का विषय इसलिए भी बनी हुई है क्योंकि यहां 57 फीट ऊंची भगवान गणेश की मूर्ति लगाई गई है। इसके अलावा हैदराबाद में कई ऐसे इलाके हैं जहां गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Khairtabad ganesh


खैरताबाद गणेश

खैरताबाद की गणेश चतुर्थी पूरे भारत में फेमस है इस बार यहां 57 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा लगाई है जिसका वजन करीब 40 टन है। इसे देखने देखने दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। 9 दिन पूजा के बाद मूर्ति को हुसैन सागर झील में विसर्जित कर दिया जाता है।

पता- खैरताबाद गणेश उत्सव मंडप, खैरताबाद, हैदराबाद, आन्ध्र प्रदेश

बालापुर


यहां पर भगवान गणेश को चढ़ाए गए लड्डू की नीलामी की जाती है। 1994 में पहली बार यह लड्डू 450 रुपए का बिका था जबकि 2016 में यह 14.65 लाख रुपए का बिका था। इससे मिले पैसे को इलाके के विकास कार्य में लगाया जाता है। यहां भाग्यनगर उत्सव समिति इस गणेश मूर्ति स्थापित करती है।

पता- बालापुर बस स्टॉप, बालापुर गांव, हैदराबाद

गोवलीपुरा गणपति


हैदराबाद के पुराने इलाके में स्थित गोवलीपुरा गणपति हैदराबाद के सबसे पुराने गणपति में से एक है। यहां पर पारंपारिक रुप से भगवान गणेश की पूजा की जाती है जिसकी वजह से यहां ज्यादा लोग जुटते हैं।

पता- गोवलीपुरा गणेश उत्सव समिति, गोवलीपुरा, भाग्यनगर, हैदराबाद

कमला नगर चैतन्यपुरी

यहां 1980 से गणेश चतुर्थी का आयोजन किया जा रहा है। यहां हर साल गणेश मूर्ति का आकार बढ़ता है। 2013 में भगवान गणेश की उनकी दोनो पत्नियों के साथ गाय पर बैठे हुए मूर्तियां बनाई थी जबकि 2014 में इन्हे भगवान विष्णु के वामन अवतार में दिखाया गया था।

पता- मनिकांता अयप्पा भक्ता समाजम, कमलानगर, चैतन्यपुरी, हैदराबाद

अगला लेख

Travelकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर