ऐपशहर

कुल्लू में अडवेंचर गेम्स पर खराब मौसम की वजह से लगा ब्रेक

अगर आप भी अडवेंचर गेम्स के शौकीन हैं और कुल्लू-मनाली जाने का प्लान बना रहे थे तो आपको अपनी ट्रिप को फिलहाल पोस्टपोन कर देना चाहिए क्योंकि बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 3 Jul 2018, 11:26 am
अगर आप भी अडवेंचर गेम्स के शौकीन हैं और कुल्लू-मनाली जाने का प्लान बना रहे थे तो आपको अपनी ट्रिप को फिलहाल पोस्टपोन कर देना चाहिए। दरअसल, देशभर के ज्यादातर इलाकों में इस वक्त मॉनसून सक्रिय हो गया है और सभी जगहों पर जोरदार बारिश हो रही है। मुंबई में जहां बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भी आफत की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जगह-जगह लैंडस्लाइड की वजह से रास्ता भी बंद हो गया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम monsoon-1111
पहाड़ी इलाकों में आफत की बारिश


बारिश और परेशानी से अछूता नहीं है कुल्लू
हिमाचल प्रदेश का फेमस हिल स्टेशन कुल्लू-मनाली भी बारिश और परेशानी से अछूता नहीं है। शुक्रवार 29 जून को मनाली-लेह हाइवे पर सुबह-सुबह लैंडस्लाइड हो गया था जिसके बाद हाइवे को बंद कर दिया गया और वहां से गुजरने वाले यात्रियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी काफी परेशानी हुई। दरअसल, मनाली-लेह हाइवे टूरिस्ट्स की पसंदीदा जगह है और बड़ी संख्या में पर्यटक बाइक या कार से सड़क मार्ग के जरिए रोहतांग पास होते हुए मनाली से लेह जाना पसंद करते हैं। हालांकि बारिश के मौसम में यहां का रास्ता बेहद खतरनाक हो जाता है।

अडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए फेमस है कुल्लू
वैसे तो कुल्लू में कई तरह की अडवेंचर ऐक्टिविटीज जैसे- ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, कैंपिंग, माउंटेनियरिंग, पैराग्लाइडिंग और हेली स्कीइंग करवायी जाती है और अगर आप अडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं तो कुल्लू जाकर इन ऐक्टिविटीज का मजा भी उठा सकते हैं।

बारिश की वजह से अडवेंचर गेम्स पर लगा ब्रेक
लेकिन बारिश के मौसम में सभी तरह के अडवेंचर गेम्स पर ब्रेक लग जाता है। दरअसल, इन दिनों कुल्लू-मनाली में लगातार बारिश हो रही है और सभी नदियां उफान पर हैं जिस वजह से पानी से जुड़े सभी अडवेंचर गेम्स पर रोक लगा दी गई है और पर्यटकों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। साथ ही बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड का खतरा रहता है इस वजह से भी पहाड़ों पर ट्रेकिंग, कैंपिंग और माउंटेनियरिंग जैसी ऐक्टिविटिज पर भी ब्रेक लग गया है।

अगला लेख

Travelकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर