ऐपशहर

Tejas Express की स्पीड बढ़ी, मुंबई से गोवा सफर में 30 मिनट की कमी

मुंबई से गोवा के बीच रेल यात्रियों को हवाई जहाज जैसी लग्जरी सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से साल 2017 में भारतीय रेलवे ने तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत की थी। अब इस ट्रेन की स्पीड में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की बढ़ोतरी हो गई है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Nov 2018, 3:10 pm
मुंबई से गोवा के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का कई बार ट्रायल रन किया गया जिसके बाद आखिरकार यह ट्रेन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगी है। पिछले सप्ताह से ही तेजस एक्सप्रेस रोहा-मडगांव स्ट्रेच पर अपनी बढ़ी हुई स्पीड से चलने लगी है। ट्रेन की स्पीड बढ़ने से न सिर्फ अब मुंबई से गोवा के बीच ट्रैवल टाइम में 15 से 30 मिनट की कमी आ गई है बल्कि अब यह ट्रेन इस रूट की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन भी बन गई है।
नवभारतटाइम्स.कॉम tejas
मुंबई-गोवा रूट पर सबसे तेज हो गई तेजस एक्सप्रेस


110 की बजाए 120 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से चलेगी तेजस
साल 2017 में भारतीय रेलवे ने मुंबई से गोवा के बीच प्रीमियम लग्जरी चेयर कार ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत की थी। इस ट्रेन की रफ्तार पहले 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी जो अब बढ़कर 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है और यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड भी हासिल कर सकती है। रेलवे के सूत्रों की मानें तो अगर तेजस एक्सप्रेस पर किया गया यह एक्सपेरिमेंट सफल रहा तो इसे दूसरी ट्रेनों पर भी आजमा जाएगा।

मुंबई से गोवा के बीच ट्रेन सफर में 30 मिनट की कमी
स्पीड बढ़ने के बाद अब तेजस एक्सप्रेस मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से गोवा के करमाली स्टेशन तक सिर्फ 8 घंटे में पहुंच जाएगी जबकि इसी दूरी को कवर करने में जन शताब्दी एक्सप्रेस 8 घंटे 30 मिनट का वक्त लेती है। रेल यात्रियों को लग्जरी सुविधाएं देने के मकसद से तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी। इस ट्रेन में वाई-फाई, हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग और यूएसबी पॉइंट्स, मनोरंजन के लिए एलसीडी स्क्रीन विद हेडफोन, बायो-टॉइलट, सीसीटीवी कैमरा जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं।

अगला लेख

Travelकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर