ऐपशहर

सस्ते में करें अमृतसर की सैर, IRCTC का दमदार पैकेज

दिल्ली से वीकेंड के लिए कोई अच्छी जगह ढूंढ़ रहे हैं तो अमृतसर जा सकते हैं। IRCTC बढ़िया टूर पैकेज दे रहा है जो कि काफी अफॉर्डेबल भी है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 14 Apr 2019, 1:52 pm
हाल ही में जलियांवाला बाग कांड को 100 साल हुए हैं। आपने इस हत्याकांड के बारे में कई कहानियां पढ़ी होंगी। अगर आपका मन वहां जाकर इस ऐतिहासिक घटना से जुड़ी यादें देखने का कर गया है तो IRCTC ट्रैवलर्स को दे रहा है अमृतसर जाने का बढ़िया मौका। इस पैकेज में आप दिल्ली से अमृतसर का 1 रात और 2 दिन का टूर सिर्फ 5,545 रुपये में कर सकते हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम अमृतसर


इस पैकेज में आप स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग और बाघा बॉर्डर घूम सकेंगे। IRCTC इस पैकेज को हर शुक्रवार और शनिवार चलाता है। अमृतसर टूर पैकेज दिल्ली रेलवे स्टेशन से 6.45am पर शुरू होता है। यात्री 7.20 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस से रवाना होते हैं। पैकेज में ट्रेन में ब्रेकफस्ट, होटल कंट्री इन और अमृतसर के सुइट्स और कुछ ऐसे ही होटल्स में चेक इन शामिल है।


लंच के बाद गेस्ट्स को बाघा बॉर्डर ले जाया जाएगा और होटल में डिनर होगा। दूसरे दिन होटल में ब्रेकफस्ट करवाया जाएगा फिर स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग की सैर करवाई जाएगी। इसके बाद होटल में लंच करवाया जाएगा फिर अमृतसर रेलवे स्टेशन से स्वर्ण शताब्दी से दिल्ली के लिए वापसी होगी।

सिंगल के लिए चार्ज है 8090 वहीं ट्विन शेयरिंग में कीमत 5995, ट्रिपल के लिए 5545 रुपये है।

अगला लेख

Travelकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर