ऐपशहर

जानें, 'बिग बॉस 12' के मंच पर सलमान के सामने क्यों रो पड़ीं क्रिकेटर श्रीसंत का वाइफ

सलमान ने श्रीसंत की खिंचाई करते हुए उनसे उनकी गर्लफ्रेंड्स के बारे में और उनसे उम्र के गैप के बारे में पूछा। श्रीसंत ने बताया कि उनकी पत्नी और उनके बीच 10 साल का गैप है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 17 Sep 2018, 8:56 am
Bigg boss 12 में श्रीसंत की एंट्री सबसे धमाकेदार रही। श्रीसंत ने इस एंट्री से पहले मंच पर धमाकेदार परफॉर्म किया और सलमान खान ने उनका स्वागत किया। सलमान ने कहा कि हर साल 'बिग बॉस' के संभावित कंटेस्टेंट में एक नाम श्रीसंत का रहता था और इस बार फाइनली उन्होंने इस शो में एंट्री मार ही ली। श्रीसंत ने बताया कि उनकी वाइफ भुवनेश्वरी कुमारी 'बिग बॉस' शो की बहुत बड़ी फैन हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम bigg-boss-12
(Pic courtesy: colors tv grab)


सलमान ने श्रीसंत की खिंचाई करते हुए उनसे उनकी गर्लफ्रेंड्स के बारे में और उनसे उम्र के गैप के बारे में पूछा। श्रीसंत ने बताया कि उनकी पत्नी और उनके बीच 10 साल का गैप है। श्रीसंत से पूछा गया कि उनके बीच उम्र गैप 50 साल तो नहीं है? जिसपर उन्होंने हैरानी जताई। श्रीसंत ने पूछा कि शो में इस बार ऐसा कुछ है क्या? तो उनसे कहा गया कि इसका जवाब उन्हें अंदर जाने पर मिल जाएगा। सलमान ने श्रीसंत वाइफ को मंच पर बुलाया और श्रीसंत अपनी पत्नी के बारे में बातें करते हुए काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने बताया कि जब उनका नाम स्पॉट-फिक्सिंग स्कैंडल से जोड़ा गया था कैसे पूरी दुनिया एक तरफ थी और भुनेश्वरी ने पूरे समय उनका और उनकी फैमिली का साथ दिया और वैसे वक्त में उन्होंने शादी के लिए हां किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह उनके लिए एक पिलर की तरह मजबूत बनी रहीं। श्रीसंत की ये बातें सुनकर उनकी पत्नी रोने लगीं।


इसके बाद श्रीसंत ने उन्हें गले लगा लिया और उनकी वाइफ ने उन्हें गुडलक विश किया। कंटेस्टेंट्स को देखकर अभी से कहा जा सकता है इस बार 'बिग बॉस' के घर के अंदर कुछ बड़ा धमाका होनेवाला है।


शो के सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार श्रीसंत के अलावा अनूप जलोटा, टीवी ऐक्टर दीपिका कक्कड़, नेहा पेंडसे, करणवीर बोहरा, सृष्टि रोडे जैसे नाम शामिल हैं। अब आगे देखना है कि इन सबमें सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में उभरकर कौन सामने आता है और दर्शकों के दिलों पर किनका राज चलेगा।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर