ऐपशहर

Rakhi Sawant MBBS: डॉक्टर बनीं राखी सावंत ने उड़ाए घरवालों के होश, बताए ऐसे नुस्खे, सुनकर हो जाएंगे लोट-पोट

Rakhi Sawant turns doctor in 'Bigg Boss 14': राखी सावंत घर में अली गोनी और राहुल वैद्य को आलू से दिल की बीमारी और गैस ठीक करने का ऐसा अजीब नुस्खा बताती हैं, जिसे सुनकर वो चकरा जाते हैं और एक-दूसरे का मुंह ताकने लगते हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 28 Dec 2020, 3:06 pm
राखी सावंत जिस दिन से 'बिग बॉस 14' में आई हैं, तब से फुल एंटरटेन कर रहे हैं। दर्शक भी राखी सावंत की अलग साइड देख हैरान होने के साथ-साथ खुश भी हैं। हाल ही राखी सावंत के अंदर जूली की आत्मा घुस गई थी और उन्होंने सभी घरवालों को डरा दिया था। लेकिन अब राखी डॉक्टर बन गई हैं और बीमारी से बचने के घरेलू नुस्खे दे रही हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम bigg boss 14 rakhi aly rahul


लेकिन उनका यह नुस्खा सुनकर अली गोनी और राहुल वैद्य के होश उड़ जाते हैं। राखी खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताती हैं। लेकिन जब अली और राहुल उनसे एमबीबीएस का फुल फॉर्म पूछते हैं तो राखी जो करती हैं, वह देख हंसी आ जाएगी।

पढ़ें: Bigg Boss 14: विकास गुप्ता के दर्दनाक खुलासे से उड़े घरवालों के होश, रोते हुए बोले-जो मेरी लाइफ में आएगा वो...

रिलीज किए गए प्रोमो में राखी, राहुल वैद्य को बता रही हैं, 'हमारे पेट में 8 तरह का एसिड होता है तो इसलिए आलू खाने से अंदर एसिड के कीड़े मरने लगते हैं।' वह राहुल से कहती हैं कि आलू ज्यादा खाना चाहिए क्योंकि इससे हार्ट का ब्लॉकेज भी खुल जाता है। राखी सावंत का ऐसा टेढ़ा और अजीब नुस्खा सुन अली और राहुल भी उनकी शक्ल देखते रह जाते हैं। जब दोनों पूछते हैं कि उन्हें कैसे पता यह सब। तो राखी खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताती हैं।

पढ़ें: राहुल देव से लेकर राखी सावंत तक, आर्थिक तंगी में इन 5 स्टार्स ने खटखटाया 'बिग बॉस' का दरवाजा

वहीं बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया होने वाली है। लेकिन अली और निक्की तंबोली नॉमिनेशन डिस्कस करते हुए पाए जाते हैं, जिसे बिग बॉस नियम उल्लंघन मानते हुए भड़क जाते हैं। निक्की और अली गोनी के कारण वह विकास गुप्ता के अलावा सभी सदस्यों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर देते हैं।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर