ऐपशहर

BB 15: पैसों के लिए मेले में गाती थीं 'तितलियां वर्गा' फेम Afsana Khan, बताई स्ट्रगल की कहानी

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के हाल ही के एपिसोड में अफसाना खान (Afsana Khan) ने अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई और बताया कि कैसे वह 20 रुपये की पानी की बोतल तक नहीं खरीद पाती थीं। खाना न अफोर्ड कर पाने के कारण वह चिप्स खाकर ही सफर तय करती थीं।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 5 Oct 2021, 3:45 pm
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में इस बार पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। अफसाना खान ने साल 2020 में 'यार मेरा तितलियां वर्गा' (Tiliyaan Warga) गाने से धमाल मचा दिया था। वह इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं। अब बिग बॉस के घर में उनका बेबाक अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है। 'बिग बॉस 15' के प्रीमियर पर तो अफसाना ने सलमान खान (Salman Khan) को भाई ही बना लिया था।
नवभारतटाइम्स.कॉम Instagram@itsafsanakhan
Instagram@itsafsanakhan


इसी शो में अफसाना ने हाल ही अपने स्ट्रगल के दिनों की दुखभरी कहानी बताई। अफसाना खान ने बताया कि एक वक्त था जब उनके पास 20 रुपये की पानी की बोतल खरीदने तक के पैसे नहीं थे। चूंकि खाना भी ढंग से अफोर्ड नहीं कर सकती थीं इसलिए ट्रेन का पूरा सफर चिप्स के पैकेट के सहारे गुजार देती थीं। अफसाना ने यह भी बताया कि वह पैसे कमाने के लिए मेलों में भी गाती थीं।
View this post on Instagram A post shared by Afsana Khan 🌟🎤 Afsaajz (@itsafsanakhan)

10-11 साल स्ट्रगल, मेलों में गाकर कमाए पैसे
अफसाना खान ने बताया कि उन्होंने 10-11 साल स्ट्रगल किया और तब जाकर उन्हें 'राइजिंग स्टार' में शामिल होने के बाद लोग जानने लगे। अफसाना 'बिग बॉस 15' के अन्य कंटेस्टेंट से कहती हैं, 'पटियाला पढ़ती थी। पढ़ाई मेरी फ्री थी। वो पानी की बोतल 20 रुपये की, मैं सोचती थी कि लूं कि नहीं लूं। एक कुरकुरे का पैरेट लेकर पूरा ढाई-तीन घंटे का सफर निकालती थी। मैं पैसे कमाने के लिए मेलों में भी गाती थी।
View this post on Instagram A post shared by Afsana Khan 🌟🎤 Afsaajz (@itsafsanakhan)

'राइजिंग स्टार' के बाद बदली किस्मत
अफसाना खान ने आगे बताया कि 'राइजिंग स्टार' में हिस्सा लेने के बाद उनकी किस्मत बदलनी शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे कमाना शुरू किया और आज जहां हैं, मेहनत के बल पर हैं। बता दें कि अफसाना खान ने सिंगर के तौर पर साल 2012 में करियर शुरू किया था। तब उन्होंने 'वॉइस ऑफ पंजाब 3' में हिस्सा लिया था और चर्चा में आ गई थीं।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर