ऐपशहर

मुझे Dipika Kakar का पति कहलाने में गर्व है: Shoaib Ibrahim

Bigg boss 12 में फैमिली स्पेशल वीक के दौरान सदस्यों को उनके घरवालों से मिलने का मौका मिल रहा है। Dipika Kakar से मिलकर लौटे उनके पति Shoaib Ibrahim का कहना है कि उन्हें दीपिका का पति होने पर गर्व है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 11 Dec 2018, 3:27 pm
बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़, जो कि बिग बॉस के घर पर 85 दिन से लॉक हैं, हाल ही में उन्हें अपने पति शोएब इब्राहिम से मिलने का मौका मिला। यह लग्जरी बजट का हिस्सा था। पति को देखकर दीपिका अपने इमोशंस नहीं रोक पाईं और खूब रोईं।
नवभारतटाइम्स.कॉम दीपिका कक्कड़


पत्नी और बाकी के घरवालों से मिलने के बाद शोएब ने एक खास बातचीत में बताया कि दीपिका का पति होने पर उन्हें कितना गर्व है। शोएब बताते हैं, 'घर के अंदर मुझे बहुत मजा आया और यह बहुत भावुक क्षण था। मैंने उनको 85 दिन के बाद देखा। हालांकि बात करने के लिए हमारे पास कम समय था, इसलिए हमने हर पल को स्पेशल बनाने की कोशिश की। मैंने उसे अपना सारा प्यार दे डाला।'

जब उनसे पूछा गया कि क्या लोग उन्हें फेक कह रहे हैं और उनका ज्यादा इमोशनल नेचर उन्हें परेशान करता है। इस पर शोएब ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कुछ लोगों को छोड़कर किसी और को लगता है कि दीपिका फेक हैं। वह घर पर सबसे सच्ची इंसान हैं। सबसे अच्छी बात है कि झगड़े के दौरान जो लोग उन्हें फेक बताते हैं वे ही पीठ पीछे उनकी तारीफ करते हैं। मैंने हाल ही में देखा कि सुरभि करणवीर से उनके बारे में अच्छी बातें कह रही थीं।'

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर