ऐपशहर

केबीसी 10, 21 नवंबर 2018: 50 लाख रुपये जीतकर लौटे अभिषेक

केबीसी 10 के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं और 50 लाख रुपये लेकर गेम छोड़ देते हैं। इसके बाद काजल पटेल आती हैं जो 6 लाख 40 हजार रुपये जीत जाती हैं।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 22 Nov 2018, 2:58 pm
'केबीसी 10' के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार 50 लाख रुपये जीतने के बाद रोल ओवर कंटेस्टेंट के तौर पर खेलना शुरू करते हैं। वह 1 करोड़ रुपये के सवाल से खेलना शुरू करते हैं। हालांकि अभिषेक इस सवाल के जवाब पर श्योर नहीं थे। उन्होंने अपनी सभी लाइफलाइन इस्तेमाल कर लीं। उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला लिया और 50 लाख रुपये लेकर घर वापस चले गए।
नवभारतटाइम्स.कॉम kbc


अगले कंटेस्टेंट के तौर पर अहमदाबाद की काजल पटेल हॉट सीट पर पहुंचती हैं। काजल एक टीचर हैं और वह अपने पति के इलाज के लिए पैसा इकट्ठा करने और अपना घर बनाने के लिए केबीसी खेलना चाहती हैं। गेम के दौरान वह बिग बी को बताती हैं कि उनके पति को लकवा मार गया है और यह सब हॉस्पिटल की लापरवाही के कारण हुआ और वह अपने लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। वह बिग बी से अपने पति के लिए एक मेसेज देने के लिए कहती हैं कि वह अभी उम्मीद नहीं छोड़ें।

गेम के दौरान बिग बी उनसे कहते हैं कि उन्हें काजू बहुत पसंद हैं। काजल बताती हैं कि उन्हें भी काजू बहुत पसंद हैं और उन्हें काजू बुलाया जाना अच्छा लगेगा। 6 लाख 40 हजार रुपये जीतने तक काजल अपनी सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लेती हैं। इसके अगले सवाल का वह जवाब नहीं दे पाती हैं।

एक्सक्लूसिव खुलासा !!!
नवभारत टाइम्स आपके लिए आज रात 8:30 बजे प्रसारित होने वाले ब्रेनबाजी के सवाल नंबर 6 का खुलासा करने जा रहा है। नकद इनाम जीतने के लिए बाजी नाओ ऐप को अभी इंस्टॉल करें और खेलें।

सवाल नंबर 6: किस प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार ने जॉर्ज हैरिसन को ट्रैनिंग दी थी जो बीट्ल्स ग्रुप में सितार बजाते थे?

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर