ऐपशहर

KBC 13: अमिताभ बच्चन को आई दिलीप कुमार की याद,बोले- 'कौन कम्बख्त बर्दाश्त करने के लिए पीता है'

केबीसी 13 के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को याद आई बॉलिवुड के दिग्गज स्टार दिलीप कुमार की। अमिताभ बोले- 'कौन कम्बख्त बर्दाश्त करने के लिए पीता है।'

नवभारतटाइम्स.कॉम 26 Aug 2021, 5:10 pm
उड़ीसा (Odisha) की स्वाति श्रीलेखा (Swati Shrilekha) के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर मध्यप्रदेश की निमिश अहिरवार (Nimish Ahirwar) ने जगह बनाई है। निमिश (Nimish Ahirwar Sub- Inspector) पेशे से एक सब-इंस्पेक्टर हैं। जैसे ही अमिताभ बच्चन निमिश का नाम लेते हैं वह खुशी से उछल पड़ती हैं। इसके बाद निमिश, अमिताभ बच्चन से रिक्वेस्ट करती हैं कि खेल शुरू करने से पहले वह अपने पति से एक बार बात करना चाहती हैं। तभी बिग बी निमिश और उनके पति का एक वीडियो स्क्रीन पर चलवाते हैं जिसमें दोनों पति- पत्नी एक दूसरे को गले लगाकर रोते दिख रहे हैं। बिग बी निमिश का वीडियो चलाते हैं और इसके बारे में बात करते हुए कहते हैं कि कैसे वह अपनी एरिया की लड़कियों के लिए एक प्रेरणा हैं क्योंकि वह पेशे से एक सब-इंस्पेक्टर हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम अमिताभ बच्चन


अमिताभ, निमिश के साथ मजाक करते हुए कहते हैं कि पिछले 2 दिनों में जब भी वह निमिश को देखते थे तो वह उन्हें एक शर्मीली, शांत महिला लगती थी। लेकिन ऐसा कभी नहीं लगा कि वह एक पुलिस अधिकारी होंगी। अमिताभ कहते हैं कि अब उन्हें डर लग रहा है और उसे हर सवाल पूछने से पहले उसे सलाम करते हैं। बिग बी निमिश के साथ खेल शुरू करते हैं और वह आसानी से 10,000 रुपये के सवाल तक का जवाब आराम से दे देती हैं। निमिश 50-50 लाइफलाइन की मदद भी लेती हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन निमिश से सवाल करते हैं

सवाल: कौन सी फिल्म में कैरेक्टर कहता है, 'कौन कम्बख्त बरदाश्त करने को पीता है?
उत्तर: देवदास मुखर्जी।

इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि भले ही संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'देवदास' में शाहरुख खान ने यह डायलॉग बोला था लेकिन दिलीप कुमार ही थे जिन्होंने इसे सबसे पहले लोकप्रिय बनाया। अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं कि महान ऐक्टर दिलीप कुमार ने 1955 में बिमल रॉय की हिंदी फिल्म में यह डायलॉग कहा था जिसके बाद यह मशहूर हो गया। अमिताभ फिर अपने अंदाज में दिलीप कुमार के इस फेमस डायलॉग कहते हैं,'कौन कम्बख्त है जो बरदाश्त करने के लिए पीता है, मैं तो पीता हूं के बस सांस ले सकूं।' बिग बी, दिलीप कुमार के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि हमने उन्हें खो दिया और यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी छति है।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर