ऐपशहर

संजीदा शेख-आमिर अली ने तलाक के बाद तोड़ी चुप्पी, बेटी आर्या के बारे में कही ये बात

ऐक्‍टर आमिर अली (Aamir Ali) और संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) का तलाक (Divorce) हो गया है। दोनों ने मार्च 2012 में शादी की थी और अगस्त 2020 में सरोगेसी से पेरेंट्स बने थे। लेकिन बेटी आर्या अली के आने के कुछ महीनों में ही दोनों ने एक-दूसरे से अलग हो गए।

Edited byउमा मिश्रा | नवगुजरातसमय.कॉम 9 Jan 2022, 12:00 pm
पॉप्‍युलर टीवी ऐक्‍टर आमिर अली (Aamir Ali) और संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) का तलाक (Divorce) हो गया है। पिछले कुछ समय से लगातार यह चर्चा थी कि दोनों के रिश्‍तों में दूरियां आ गई हैं और दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। हालांकि, आमिर अली या संजीदा शेख में से किसी ने कभी इस बारे में कोई बात नहीं की। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम आर्या अली है। बताया जाता है कि यह कपल अपने तलाक की खबर की भी आध‍िकारिक घोषणा नहीं करना चाहता है। दोनों ने मार्च 2012 में शादी की थी और अगस्त 2020 में सरोगेसी से पेरेंट्स बने थे। लेकिन बेटी आर्या अली के आने के कुछ महीनों में ही दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया था। सोर्सेज की मानें तो कपल ने अपने फ्यूचर पर फोकस करने के लिए अलग होने का फैसला किया था। उन्होंने तय किया था कि वह तलाक के बारे में बिना बात किए मूव ऑन करेंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम sid umar (1)


View this post on Instagram A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda)

वहीं, जब तलाक पर ETimes ने दोनों से बात की तो ऐक्ट्रेस ने कहा, 'मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहती हूं। मैं अभी अपनी बेटी को काम के जरिए उसे प्राउड फील कराने पर फोकस कर रही हूं। जो कि बहुत जल्द पूरा भी होगा।' वहीं आमिर भी बोले, 'मैं इस तरह की किसी भी खबर पर कमेंट नहीं करूंगा, जो बाहर आई हैं। मैं इसे एकदम सिंपल और क्लीन रखना चाहता हूं। इसमें कोई लफड़ेबाजी नहीं चाहता हूं। मैं संजीदा और बेटी की सलामती चाहता हूं।'

बता दें कि आमिर और संजीदा शादी के पहले से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने डांस रियलिटी शो नच बलिया 3 का खिताब भी जीता था। दोनों ने कई टीवी शो भी किए। आमिर ने जहां एक हसीना थी, टशन-ए-इश्क और सरोजिनी जैसे सीरियल्स किए। वहीं संजीदा ने क्या होगा निम्मो का, बिदाई, भाग्यलक्ष्मी और लव का है इंतजार में नजर आई थी। ऐक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपनी बेटी के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
लेखक के बारे में
उमा मिश्रा
नवभारत टाइम्स में डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के तौर पर काम कर रहीं उमा को मीडिया में आठ सालों से अधिक का अनुभव है। एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। उमा ने अलीगढ़ के मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है और हिसार की गुरु जम्बेश्वर से मास कम्यूनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उमा ने 'द लल्लनटॉप', 'अमर उजाला', 'जनसत्ता' और 'नवोदय टाइम्स' में भी अलग-अलग फील्ड में सेवाएं दी हैं।... और पढ़ें

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर