ऐपशहर

ट्रोलर ने निया शर्मा पर किया भद्दा कॉमेंट, मिला कड़क जवाब

ट्रोलर ने सारी सीमाएं लांघते हुए निया शर्मा को बदसूरत और ओवररेटेड तो कहा ही, साथ ही यह भी कह दिया कि भेलपूरी वाला भी उनसे ज्यादा कमाता है। इस पर देखिए निया ने कैसे उसकी क्लास लगाई।

टाइम्सऑफइंडिया.कॉम 23 Nov 2019, 4:55 pm
टीवी ऐक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रही हैं। लेकिन उन्होंने भी बड़े ही बोल्ड अंदाज में उनका सामना किया है और कभी भी उन्हें अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। लेकिन हद तो तब हो गई जब एक ट्रोलर ने सारी सीमाएं लांघते हुए निया पर आपत्तिजनक कॉमेंट कर दिया।
नवभारतटाइम्स.कॉम फोटो: Instagram@niasharma90
फोटो: Instagram@niasharma90


इस सोशल मीडिया यूजर ने निया शर्मा के लुक्स पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'पृथ्वी पर सबसे ज्यादा ओवररेटेड और बदसूरत दिखने वाली सिलेब्रिटी निया शर्मा हैं। लेकिन उनके पीआर को फुल मार्क्स हैं जो उन्हें बिना किसी वजह के भी हमेशा ही खबरों में बनाए रखता है। मुंबई के भेलपूरी वाले भी उनसे ज्यादा कमाते हैं।'


ट्रोलर के ऐसे कॉमेंट को पढ़कर शायद कोई भी अपना आपा खो देता। निया को भी खूब गुस्सा आया होगा। लेकिन उन्होंने खुद पर कंट्रोल रखते हुए बड़े ही स्मार्ट तरीके से उस यूजर को जवाब दिया। निया ने ट्विटर लिखा, 'मेरी कभी भी कोई पीआर टीम नहीं रही और मुझे लगता है कि मैं नैचरल हूं।'



'बिग बॉस 10' में नजर आईं बंदगी कालरा भी निया के सपॉर्ट में आईं और उन्होंने उस ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, 'शायद आप किसी गलत भेलपूरी वाले से मिले होंगे। इसीलिए आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि एक ऐक्टर बनने के लिए कितनी मेहनत की जरूरत होती है। जिस लेवल पर वह (निया शर्मा) हैं, वहां तक पहुंचने में कितनी मेहनत लगती है।'


हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने अपने संघर्ष और शोबिज इंडस्ट्री में सफर पर बात की थी। उन्होंने कहा था, 'इतने सालों में मैंने इंडस्ट्री में अपने हिसाब से दोस्त चुने हैं और मैं आज तक किसी भी पार्टी में सिर्फ नेटवर्क बनाने के लिए नहीं गई हूं। मैं लोगों की इज्जत करती हूं और उन्हें भी मेरी इज्जत करनी चाहिए। सभी जानते हैं कि मैं यहां किसी की जी हुजूरी करने नहीं आई हूं। मुझे अक्सर ही अक्खड़ कहा गया है लेकिन जो आपका है उसके बारे मे पूछने या मांगने में क्या गलत है?

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर