ऐपशहर

'अनुपमा' एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने PM नरेंद्र मोदी को बताया अपना हीरो, बोलीं- गर्व है मैं उनके देश से हूं

रूपाली गांगुली ने लेटेस्ट इंटरव्यू में पीएम मोदी की तारीफ की उन्हें अपना हीरो बताया है। रूपाली गांगुली इस बार पीएम मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' का हिस्सा हैं और बेहद खुश हैं। रूपाली ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह मोदी जी के देश से हैं और प्रधानमंत्री उनके स्टार हैं।

Edited byसंगीता तोमर | नवभारतटाइम्स.कॉम 3 Jan 2024, 12:17 pm

हाइलाइट्स

  • रूपाली गांगुली ने लेटेस्ट इंटरव्यू में पीएम मोदी की तारीफ की उन्हें अपना हीरो बताया है
  • रूपाली गांगुली इस बार पीएम मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' का हिस्सा हैं और बेहद खुश हैं
  • रूपाली ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह मोदी जी के देश से हैं और प्रधानमंत्री उनके स्टार हैं
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम rupali ganguly pm modi
'अनुपमा' एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने PM नरेंद्र मोदी को बताया अपना हीरो, बोलीं- गर्व है मैं उनके देश से हूं
एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की खुशी का उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने देखा की पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। दरअसल रूपाली को हाल ही कैंपेन 'वोकल फॉर लोकल' का हिस्सा बनाया गया, जिसका वीडियो पीएम मोदी ने X पर शेयर किया था। रूपाली गांगुली खुशी से झूम उठीं। उन्होंने हाल ही एक इंटरव्यू में पीएम मोदी की खूब तारीफ की, और उन्हें अपना हीरो बताया।
Rupali Ganguly को टीवी शो 'अनुपमा' ने हर किसी का फेवरेट बना दिया है। साल 2020 में लॉन्च हुए इस टीवी शो के जरिए रूपाली ने आम भारतीय महिला की छवि को तोड़ा और नया उदाहरण पेश किया। लंबे समय तक रूपाली का शो टीवी का नंबर वन शो बन छाया रहा। पीएम मोदी ने भी रूपाली की पॉपुलैरिटी को नोटिस किया और उन्हें अपने कैंपेन का हिस्सा बनाया।


TV TRP Report: इस शो के सिर सजा नंबर 1 का ताज, टॉप-3 में हुई 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एंट्री

'गर्व है कि मोदी जी के देश से हूं'

रूपाली गांगुली ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में अपनी बढ़ी ब्रांड वैल्यू के बारे में भी बात की, और इस बात पर खुशी जताई की टीवी शो 'अनुपमा' ने उन्हें इतना प्यार दिया कि आज वह पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पेज तक पहुंच गईं। रूपाली गांगुली ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्टार मानती हैं। उन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। वह बोलीं, 'मुझे गर्व है कि मैं मोदी जी के देश से हूं और वह मेरे हीरो हैं।'


'गब्बर... मेरा बच्चा', पेट डॉग की मौत से टूटी 'अनुपमा' रूपाली गांगुली, वीडियो देख डॉग लवर्स का दिल दहल उठेगा

पीएम मोदी ने शेयर किया था 'अनुपमा' का वीडियो

View this post on Instagram A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

रूपाली गांगुली ने बताया कि जब वह 'वोकल फॉर लोकल' कैंपेन का हिस्सा बनीं तो काफी एक्साइटेड थीं। जिस दिन पीएम ने उनका 'अनुपमा' वाला वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। रूपाली ने कहा कि उस दिन उन्हें ऐसा लगा जैसे जान ही निकल गई हो। रूपाली ने आगे कहा कि मोदी जी ने अगर उनका वीडियो शेयर किया है, तो यकीनन उनका चेहरा भी देखा होगा।


गुजरात में 'अनुपमा' की पॉपुलैरिटी

रूपाली गांगुली ने इसके लिए 'अनुपमा' शो का शुक्रिया अदा किया, और कहा इसी की बदौलत उन्हें यह मुकाम मिला। मालूम हो कि 'अनुपमा' की कहानी गुजरात में बेस्ड है और वहां इस शो की जबरदस्त पॉपुलैरिटी है। रूपाली गांगुली की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
लेखक के बारे में
संगीता तोमर
नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से पिछले 5 साल से जुड़ी हैं। वह अभी बतौर प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन और मास्टर्स करने के बाद संगीता तोमर ने फील्ड में एंट्री की। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 12 साल से हैं। इस दौरान उन्होंने कुछेक न्यूज चैनलों से लेकर आईएएनएस और अमर उजाला समेत दैनिक भास्कर में काम किया। संगीता की दिलचस्पी एंटरटेनमेंट और पेज 3 में है और मुख्य रूप से उसी क्षेत्र में काम कर रही हैं। घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने और म्यूजिक का शौक है।... और पढ़ें

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर