ऐपशहर

कोरोना का कहर देख चीन पर बरसीं अर्शी खान, बोलीं- जो हो रहा है, उसका हर्जाना भरना होगा

कोरोना के बढ़ते कहर और उससे तबाह होते लोगों को देख अर्शी खान (Arshi Khan bashes China) एक बार फिर चीन पर बुरी तरह भड़की हैं। उन्होंने कहा है कि जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए चीन को हर्जाना भरना होगा। देखिए वायरल वीडियो:

नवभारतटाइम्स.कॉम 16 May 2021, 12:50 pm
कोरोना के बढ़ते कहर और उससे बेहाल होते लोगों को देख अर्शी खान ने बीते साल एक वीडियो में चीन (Arshi Khan lashes out at China) पर जमकर गुस्सा निकाला था और अब एक बार फिर वह चीन पर बुरी तरह बरसी हैं। 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss) फेम अर्शी खान (Arshi Khan corona positive) कुछ हफ्ते पहले कोरोना की चपेट में आ गई थीं। हालांकि अभी वह ठीक हैं, पर थोड़ी कमजोरी महसूस कर रही हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम arshi khan lashes out at china


अर्शी खान खुद तो ठीक हैं, लेकिन वह कोरोना से रोजाना मर रहे लोगों, तबाह होते परिवारों और दिहाड़ी मजदूरों के दुख को देख बेहद दुखी हैं। उन्होंने अब चीन (Arshi Khan bashes China) पर गुस्सा निकाला है और कहा है कि जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए चीन को हर्जाना भरना होगा।

वायरल वीडियो में बोलीं अर्शी- कोई भी चीन को माफ न करे

अर्शी खान का एक वीडियो (Arshi Khan viral video) सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अर्शी खान कह रही हैं, 'हमारे देश के डेली वर्कर्स कितना सफर कर रहे हैं। रोज उन्हें कितना काम करना पड़ रहा है। मैंने भी कोरोनावायरस की वजह से कितना सफर किया है। आज 26 दिन हो गए हैं मुझे लेकिन मेरी बॉडी से वीकनेस नहीं जा रही है कोरोना की। मेरा टेस्ट जरूर नेगेटिव आ गया है, पर वीकनेस नहीं जा रही है। मैं यह कहना चाहती हूं कि इस चीज के लिए चीन जिम्मेदार है। मैं चाहती हूं कि दुनिया भर के लोग चीन को कभी माफ ना करें।'

चीन पर बरसीं अर्शी खान- चीन तून जो किया उसका हर्जाना भरना होगा

वीडियो में अर्शी खान आगे कह रही हैं, 'चीन से मैं कहूंगी कि तूने जो ये कोरोनावायरस के लिए चीजें करवाई हैं, उसके लिए पे करे। जो भी लोग मर रहे हैं, जिनके परिवार तबाह हो रहे हैं, खा नहीं पा रहे हैं। जो लोग सफर कर रहे हैं, उसके लिए चीन के पीएम को पे करना चाहिए। उस देश ने कितने देशों और परिवारों को बर्बाद किया है।'

पीएम मोदी से बोलीं- अच्छी व्यवस्था करवाएं

अर्शी खान ने इस वीडियो के जरिए पीएम मोदी से अपील की कि वह अच्छी व्यवस्था करवाएं ताकि लोग जल्द से जल्द ठीक हों। इसके बाद उन्होंने लोगों से भी विनती की कि वो सभी मास्क पहनकर रहें और कोरोना गाइडलाइन फॉलो करें।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर