ऐपशहर

कोरोना से जंग: मनीष पॉल ने 20 लाख तो अर्जुन बिजलानी ने दान किए 10 लाख रुपये

कोरोना से लड़ाई में साथ देने के लिए अब टीवी सिलेब्रिटीज भी आगे आ रहे हैं। कपिल शर्मा के बाद अब अर्जुन बिजलानी और मनीष पॉल ने डोनेशन दिया है। जहां अर्जुन ने 5-5 लााख पीएम और सीएम राहत कोष में दान किए हैं, वहीं मनीष पॉल ने पीएम राहत कोष में 20 लाख दान किए हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 29 Mar 2020, 1:27 pm
एक तरफ जहां बॉलिवुड स्टार्स धीरे-धीरे आगे आ रहे हैं और कोरोना से लड़ने में अपना योगदान दे रहे हैं, तो वहीं इसी धारा में अब टीवी स्टार्स भी आ गए हैं। पॉप्युलर टीवी ऐक्टर अर्जुन बिजलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम केयर्स फंड में 5 लाख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 5 लाख का दान किया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम maniesh arjun corona


अर्जुन बिजलानी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'इस वक्त हम सभी को एक-दूसरे की जरूरत है, इसलिए मैं पीएम राहत कोष में 5 लाख रुपये का योगदान दे रहा हूं और मुख्यमंत्री (सीएमओ) राहत कोष में भी 5 लाख रुपये दे रहा हूं। जिंदगी इक सफर है सुहाना। प्लीज जिंदगियां बचाओ। मैं जानता हूं कि मेरा यह योगदान न के बराबर है लेकिन यह मायने रखता है। आप भी अपना योगदान दें।'


ऐक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने भी कोरोना वायरस से इस लड़ाई को जीतने के लिए पीएम केयर्स फंड में 20 लाख रुपये दान करने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं अपनी बचत से 20 लाख रुपये पीएम-केयर्स फंड में दान करता हूं। इस वक्त हर किसी का साथ देने की जरूरत है। जय हिंद।'


मनीष पॉल और अर्जुन बिजलानी से पहले कमीडियन कपिल शर्मा ने भी कोरोना से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये पीएम राहत कोष में दिए।

वहीं सुशांत सिंह और रोनित रॉय जैसे स्टार्स अपनी बिल्डिंग के स्टाफ को रोजाना जरूरत की चीजें उपलब्ध करा रहे हैं। इस बारे में ट्विटर पर बताते हुए रोनित रॉय ने अन्य सभी लोगों से इसमें जुड़ने और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की थी।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर