ऐपशहर

एकता कपूर ने पोस्ट किया सेफ हैंड चैलेंज विडियो, यूजर ने पूछा- आप हाथ धो रही या खुजा रही हो?

कोरोना से बचाव को लेकर अवेयरनेस फैलाने के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन( WHO) की ओर से एक नया कैंपेन चलाया जा रहा हा, जिसका टाइटल है 'सेफ हैंड्स' चैलेंज। एकता कपूर ने अपना विडियो पोस्ट किया, लेकिन वह जमकर ट्रोल हो गईं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Mar 2020, 8:24 am
कोरोना से बचाव के लिए जिन बातों का ध्यान रखने पर जोर दिया जा रहा है उनमें से एक है अपना हाथ अच्छी तरह से धोना। इसे लेकर अवेयरनेस फैलाने के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन( WHO) की ओर से एक नया कैंपेन चलाया जा रहा हा, जिसका टाइटल है 'सेफ हैंड्स' चैलेंज। इस चैलेंज में नॉमिनेटेड व्यक्ति को हाथ धोते हुए अपना विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है। टीवी क्वीन एकता कपूर को भी यह चैलेंज अपनी दोस्त, ऐक्ट्रेस और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मिला। हालांकि, जहां यह विडियो लोगों को जागरुक करने के लिए बनाया गया था वहीं इसके लिए एकता जमकर ट्रोल हो गईं।
नवभारतटाइम्स.कॉम ekta-kapoor


एकता ने स्मृति से मिले सेफ हैंड चैलेंज को खुशी-खुशी लिया और उन्होंने विडियो भी बनाया, लेकिन उनके हाथों की अंगूठियों ने गड़बड़ कर दिया। दरअसल उन्होंने खुद ही अपने विडियो के कैप्शन में लिखा है कि उन्हें उनके हाथ की अंगूठियों और ब्रैसलेट की वजह से अपना हाथ साफ करने में 1 मिनट लग गया और ज्यादा सैनिटाइजर लगे। इसी के साथ एकता ने अपने बालों के स्टाइल को अपना क्वॉरेंटाइन लुक बताया है।

एकता कपूर अपने इस विडियो में जितना टाइम हाथ धोनो में लगाईं, उससे कहीं ज्यादा वक्त उन्हें अपनी हाथों की अंगूठियों और ब्रेसलेट को साफ करने में लगा। बस इसी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।


किसी ने लिखा, 'मैंने अपने दिन का पूरा 1 मिनट बर्बाद कर दिया।'


एक ने कहा, 'ये हाथ के गहने तो उतार देती।'



किसी ने कहा कि क्या वह मोदी जी को पद्म विभूषण के लिए इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही हैं?

एक अन्य ने कहा- ऐसा लग रहा है किसी को मारने जा रही है।


एक और यूज़र ने लिखा है, 'आप हाथ धो रही हो या खुजा रही हो?'


अपना यह विडियो पोस्ट करते हुए एकता ने अपनी फ्रेंड और ऐक्ट्रेस अनिता हसनंदानी, रिया कपूर, मौनी रॉय और दिव्यांका त्रिपाठी को नॉमिनेट किया है। अब देखना है कि ये चारों कैसे बताती हैं कि हमें अपने हाथ किस तरह से धोना चाहिए। बता दें कि इसकी शुरुआत WHO डायरेक्टर से हुई, जिन्होंने दुनिया भर के कई सिलेब्रिटीज़ को नॉमिनेट किया । उन्होंने के-पॉप, अरनॉल्ड श्वार्जनेगर, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण के अलावा और भी कई सिलेब्रिटीज़ को नॉमिनेट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अब सेफ हैंड चैलेंज के लिए मैं @deepikapadukone@priyankachopra@Schwarzenegger@CTurlington को नॉमिनेट करता हूं, जो विडियो शेयर कर बताएंगे कि हमें हाथ कैसे धोना चाहिए और वे अन्य तीन लोगों को इस चैलेंज में जॉइन होने के लिए कहेंगे। हम सब मिलकर #COVID19 का अंत कर सकते हैं।'


इसके बाद दीपिका और अरनॉल्ड तो अपना सेफ हैंड चैलेंज विडियो पोस्ट कर चुके हैं, लेकिन प्रियंका ने इस चैलेंज पर अपना कोई विडियो पोस्ट नहीं किया है।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर