ऐपशहर

Shocking! 'दयाबेन' दिशा वकानी ने हमेशा के लिए छोड़ा 'तारक मेहता...'! सामने आई यह वजह

खबर आ रही है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन (Dayaben) का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी (Disha Vakani) ने हमेशा के लिए शो को अलविदा कह दिया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 22 Mar 2021, 1:14 pm
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स पिछले काफी वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि दयाबेन यानी दिशा वकानी की शो में कब वापसी होगी। दिशा वकानी ने 2017 में शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था और उसके बाद से ही उन्होंने 'तारक मेहता...' में वापसी नहीं की है।
नवभारतटाइम्स.कॉम disha vakani


अब खबर आ रही है दिशा वकानी ने हमेशा के लिए शो को अलविदा कह दिया है। यानी अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी नहीं होगी। 'कोईमोई' एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि मैटरनिटी ब्रेक के बाद दिशा वकानी के साथ मेकर्स की बात चल रही थीं ताकि वह शो में आ जाएं। उनकी एंट्री को लेकर सही टाइम और कहानी भी बुनी जा रही थी। प्रड्यूसर्स भी कुछ चीजों को लेकर दिशा वकानी के साथ बातचीत कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से बात नहीं बन पाई। इस कारण दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को हमेशा के लिए अलविदा कहने का फैसला कर लिया है।

पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा: Daya Ben की 2 साल बाद वापसी, शुरू हुई शूटिंग

पिछले कई महीनों से ऐसी चर्चा थी कि दयाबेन शो में वापसी करेंगी। बताया जाता है कि 2019 में दिशा वकानी ने शो के लिए एक सीन की भी शूटिंग की थी। सीन में वह अपने परिवार यानी जेठालाल, बेटे और गोकुलधाम के अन्य पड़ोसियों से फोन पर बात कर रही हैं और सभी को आश्वासन दे रही थीं कि वह जल्द ही गोकुलधाम वापस आएंगी। पर अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

पढ़ें: 'तारक मेहता' में दयाबेन को रिप्‍लेस करेगी यह ऐक्‍ट्रेस? कहा- चांस तो देना चाहिए

दिशा वकानी यानी दयाबेन के शो छोड़ने की खबर से फैन्स को बड़ा झटका लग सकता है और इससे आने वाले दिनों में शो की टीआरपी पर भी बुरा असर पड़ सकता है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 1 दशक से भी अधिक वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। 'जेठालाल' से लेकर 'दयाबेन' और 'भिड़े', 'नट्टू काका' और 'सुंदरलाल' जैसे किरदार सबके दिलोदिमाग पर छाए हुए हैं।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर