ऐपशहर

मुंबई में कम वोटिंग देख नाराज कविता कौशिक बोलीं- सिर्फ ट्विटर पर दिखाओ लंबी जुबान और ज्ञान

‘एफआइआर’ में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस कविता कौशिक मुंबई में कम वोटिंग देखकर भड़क गईं। कविता अपने पति के साथ वोट करने के लिए गई थीं।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 30 Apr 2019, 2:47 pm
पॉप्युलर टीवी शो ‘एफआइआर’ में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस कविता कौशिक अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। हाल ही में कविता के कुछ ट्वीट्स की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मुंबई समेत 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोट डाले गए। हालांकि मुंबई में देश के बाकी हिस्सों से कम वोटिंग देखने को मिला। कविता भी वोट देने पहुंची थीं, लेकिन कम वोटिंग देख कविता भड़क गईं।
नवभारतटाइम्स.कॉम kavita kaushik


मुंबई में फिल्मी सितारों समेत कई बड़ी हस्तियों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कविता भी अपने पति के साथ वोट करने के लिए गई थीं। वोटिंग के बाद कविता ने पति के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'वोटिंग के लिए आज कोई लाइन नहीं, कोई भीड़ नहीं…मॉल में इतनी भीड़ लगा लेते हो कपड़े चुनने के लिए लेकिन अपना असली हक नहीं चाहिए? सिर्फ यहां ट्विटर पर दिखाओ लंबी जुबान और ज्ञान! वाह री पब्लिक।’


कविता ने अपने दूसरे ट्वीट में वोटिंग करने की अपील करते हुए लिखा, 'वोट मुंबई !!! अपने दोस्तों के साथ जाओ, उसके बाद फन प्लान बनाओ, जितनों को जानते हैं उन्हें बुलाओ और जाओ, वोट करो प्लीज !!!!’


ऐक्ट्रेस कविता कौशिक मशहूर कॉमिडी शो एफआइआर में चंद्रमुखी चौटाला के रूप में फेमस हैं। जल्द ही कविता एक पंजाबी फिल्म में नजर आने वाली हैं। उनकी फिल्म 'ननकाना' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में मुंबई में जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद मतदान प्रतिशत कम होता है।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर