ऐपशहर

इन टीवी स्टार्स ने नहीं मानी उम्र की दीवार, किसी ने 7 साल तो किसी ने 12 साल छोटे लड़के से रचाई शादी

These tv celebs who married with younger men: टीवी के इन सितारों ने शादी के बंधन में बंधने के लिए उम्र को कभी दीवार नहीं बनने दी। अब ऐसी ही सिलेब्रिटीज़ में गौहर खान औऱ नेहा कक्कड़ भी शामिल हो गई हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 29 Dec 2020, 2:36 pm
हाल ही में शादी के बंधन में बंधी गौहर खान और नेहा कक्कड़ के प्यार के किस्से ने एक बार फिर उन ऐक्ट्रेसेस को चर्चा में ला दिया है जिन्होंने शादी के बंधन के लिए उम्र को दीवार नहीं बनने दी। आइए बात करें उन स्टार्स की जिन्होंने अपने से कम उम्र के लड़के से रचाई है शादी।
नवभारतटाइम्स.कॉम including gauhar khan and neha kakkar these tv celebs who married with younger men
इन टीवी स्टार्स ने नहीं मानी उम्र की दीवार, किसी ने 7 साल तो किसी ने 12 साल छोटे लड़के से रचाई शादी


इन सितारों ने प्यार के सामने उम्र की दीवार को नहीं माना

बॉलिवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में भी ऐसे स्टार्स की लिस्ट काफी लंबी है, जिन्होंने प्यार के सामने उम्र की दीवार को नहीं माना। टीवी की कई पॉप्युलर सिलेब्रिटीज़ ने अपने से कम उम्र के लड़के से शादी रचाई और अपनी शादीशुदा लाइफ को जी भर कर इंजॉय कर रही हैं। आइए जानें, कौन-कौन स्टार्स कपल इस लिस्ट में हैं शामिल।

12 साल छोटे हैं गौहर के हसबैंड

गौहर खान और ज़ैद दरबार ने हाल ही में शादी रचाई है। ज़ैद बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं और खबर है कि उम्र में गौहर से वह 12 साल छोटे हैं।

नेहा कक्कड़ से रोहनप्रीत 7 साल छोटे हैं

इसी साल अक्टूबर 2020 में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी काफी सुर्खियों में छाई रही। यहां बता दें कि रोहनप्रीत नेहा से 7 साल छोटे हैं। जहां इस वक्त रोहनप्रीत 26 साल के हैं वहीं नेहा कक्कड़ 32 साल की हैं। दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं।

6 साल छोटे हैं अनिता के हसबैंड

अनिता हसनंदानी बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। बता दें कि अनिता हसनंदानी ने साल 2013 में रोहित रेड्डी से शादी रचाई, उम्र में उनसे करीब 6 साल छोटे हैं।

य माही से उम्र में 2 साल छोटे हैं

ऐक्ट्रेस और होस्ट माही विज और जय भानुशाली ने साल 2011 में शादी रचाई। दोनों ने गुपचुप शादी रचाई और उम्र की दीवार को इन्होंने भी नहीं माना। जय माही से उम्र में 2 साल छोटे हैं।

नेहा धूपिया से 3 साल छोटे हैं उनके हसबैंड

'रोडीज़' स्टार नेहा धूपिया अंगद बेदी से साल 2018 में शादी रचाई। बता दें कि नेहा अंगद से करीब 3 साल बड़ी हैं।

7 साल छोटे हैं प्रिंस नरूला

इंडस्ट्री के खूबसूरत कपल में से एक है प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी की जोड़ी। प्रिंस ने युविका चौधरी को 'बिग बॉस 9' के घर के अंदर प्रपोज़ किया था। साल 2018 में दोनों ने शादी रचा ली। युविका प्रिंस से उम्र में 7 साल बड़ी हैं।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर