ऐपशहर

दूसरे सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने वाला है जेनिफर विंगेट का शो 'Beyhadh '

ऐक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का पॉप्युलर शो बेहद जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाला है। बेहद में जेनिफर के एक जुनूनी प्रेमी (नेगेटिव कैरक्टर) की भूमिका के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली थी।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 18 Apr 2019, 4:14 pm
जेनिफर विंगेट टीवी की सबसे टैलंटेड और गॉरजस ऐक्ट्रेसेस में से एक है। जेनिफर ने अपने दो अनोखे शोज बेहद और बेपनाह से दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है। बेहद में जेनिफर के एक जुनूनी प्रेमी (नेगेटिव कैरक्टर) की भूमिका के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली थी। वहीं जेनिफर का दूसरा शो बेपनाह भी सुपरहिट रहा था। इस शो में जेनिफर के ऑपोजिट हर्षद चोपड़ा थे। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि बेहद के मेकर्स इस शो का दूसरा सीजन लाने की योजना बना रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम jennifer winget


कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस सीजन में मेकर्स जेनिफर के ऑपोजिट हर्षद को कास्ट करने के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि ऐक्टर कुशाल टंडन दूसरा सीजन करने के मूड में नहीं हैं। कुशाल ने बेहद के पहले सीजन में अर्जुन का रोल करते दिखाई दिए थे। बेपनाह में हर्षद और जेनिफर के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली थी, जिसके कारण बेहद के इस सीजन के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है। लेकिन अब तक किसी ने भी आधिकारिक तौर पर इन खबरों की पुष्टि नहीं की थी।

अब राइटर से प्रड्यूसर बने प्रतीक शर्मा ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए शो और शो से जेनिफर से जुड़ने की पुष्टि की है। प्रतिक शर्मा ने कहा, 'जेनिफर से बेहतर माया का रोल और कौन कर सकता है?’ उन्होंने आगे कहा, 'मैं बेहद 2 को लेकर काफी एक्साइट हूं क्योंकि यह मेरा फ्लैगशिप शो है। अभी चीजें बहुत ही शुरुआती चरण में हैं। हम जेनिफर के साथ डेट्स पर बात कर रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वह एक स्टार हैं और कई चीजों को लेकर व्यस्त रहती हैं।'

नकद जीतने के लिए खेलें!!!

नवभारत टाइम्स आपको आज रात 9 बजे आने वाले पोल बाजी के सवाल नंबर 4 के बारे में बताने जा रहा है। नकद इनाम जीतने के लिए बाजी नाओ ऐप को अभी इंस्टॉल करें और खेलें।

सवाल नंबर 4: अगर आपको राहुल बनने का मौका मिलेगा तो आप कौनसा राहुल बनेंगे?

A) गांधी
B) द्रविड
C) महाजन

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर