ऐपशहर

Kasautii Zindagii Kay, 29 may 2019: प्रेरणा के बजाए कोमोलिका नदी में गिरी

Kasautii Zindagii Kay 29 may 2019 written episode update in hindi: कोमोलिका प्रेरणा को छत से धक्का देने की कोशिश करती है, लेकिन अनुराग आसपास दिखाई नहीं देता है। प्रेरणा बचाने के लिए अनुराग को बुलाती है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 30 May 2019, 11:19 am
कसौटी जिंदगी की (kasautii Zindagii Kay 2) के इस एपिसोड में कोमोलिका छत पर आती है और प्रेरणा का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश करती है। कोमोलिका कहती है कि जब तक वह जिंदा है, दोनों कभी एक नहीं हो पाएंगे। इधर, इंस्पेक्टर वीणा को फोन करके उसे कोमोलिका के फरार होने के बारे में बताता है। इस बीच मोहिनी अनुराग के फोन पर शिवानी का कॉल देखती है और उसकी आवाज नहीं सुन पाने का नाटक करती है। शिवानी अनुराग सतर्क करने के लिए एक मैसेज भेजती है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Kasautii Zindagii Kay


उधर कोमोलिका प्रेरणा को छत से धक्का दे देती है। हालांकि प्रेऱणा छत की रेलिंग पकड़कर लटक जाती है, जिससे उसकी जान बच सके। प्रेरणा अनुराग को मदद के लिए बुलाती है। अनुराग छत पर आता है और प्रेरणा को बचाता है। कोमोलिका एकबार फिर प्रेरणा को धक्का देने की कोशिश करती है, लेकिन इसबार उसका पैर फिसल जाता है और उसी रेलिंग में लटक जाती है। अनुराग ने कोमोलिका का हाथ पकड़कर उसे ऊपर खींचने की कोशिश करता है, लेकिन वह नीचे गिर जाती है।

कोमोलिका को बचाने के लिए अनुराग नदी में छलांग लगा देता है। वहीं साहिल की एक रिश्तेदार मोहिनी और बाकी परिवार वालों को पूरी घटना के बारे में बताती है। नदी में अनुराग को कोमोलिका के कपड़े मिलते हैं। इधर मोहिनी प्रेरणा को दोषी ठहराते हुए उसे सच बताने के लिए कहती है। प्रेरणा मोहिनी को बताती है कि कोमोलिका उसे मारने की कोशिश कर रही थी, तभी गलती से नदी में गिर गई। निवेदिता तापुर को रेस्क्यू टीम को बुलाने के लिए कहती है।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर