ऐपशहर

Exclusive: तेजस्वी प्रकाश ने बताया, कैसे मिली उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म

'खतरों के खिलाड़ी 10' की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के हाथ रोहित शेट्टी की फिल्म लगी है। उन्होंने एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म कैसे मिली है और इसका 'खतरों के किलाड़ी' से कोई कनेक्शन नहीं।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 8 Apr 2020, 11:28 am
'खतरों के खिलाड़ी 10' की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में बताया कि उनके हाथ रोहित शेट्टी की फिल्म लग गई है। हालांकि, यहां बता दें कि तेजस्वी को मराठी फिल्म ऑफर हुई है, लेकिन यदि आप सोच रहे हैं कि उन्हें इस फिल्म का ऑफर 'खतरों के खिलाड़ी' के बाद मिला है तो बता दें कि आप गलत हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम Tejasswi-Prakash


हो सकता है कि कई फैन्स को लग रहा हो कि 'खतरों के खिलाड़ी' के बाद तेजस्वी को यह ऑफर मिला है, क्योंकि इस शो में दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आई। तेजस्वी ने ETimes से हुई बातचीत में बताया कि इसका सच क्या है।

View this post on Instagram A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash) on Mar 31, 2020 at 3:54am PDT

उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत उनके शो 'पहरेदार पिया की' के कंटेंट से हुई। इस शो में वह यंग चाइल्ड ऐक्टर अफ्फान खान के ऑपोजिट थीं। मेकर्स को यह शो रोकना पड़ा क्योंकि दर्शक 9 साल के लड़के की शादी जैसे विषय पर सवाल उठाने लगे थे। इसके बाद शो में एक गैप आया और फिर मेल ऐक्टर को टीनेज में पेश किया गया।

View this post on Instagram A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash) on Mar 25, 2020 at 2:22am PDT

तेजस्वी ने कहा कि इस पूरे एपिसोड ने उन्हें अलग पहचान दिला दी। उन्होंने कहा, 'कंटेंट को लोगों ने नहीं पसंद किया लेकिन लोग यह जानना चाहते थे कि वह लड़की कौन है। ...और ऐसे ही मुझे रोहित शेट्टी की फिल्म मिल गई। यह फिल्म मुझे पहरेदार पिया की शो के बाद ही मिली। इस पूरे प्रचार ने मुझे पहचान दिलाई और मेरे लिए कई दरवाजे खोल दिए।'

उन्होंने अपने उस शो की तुलना 'बैरिस्टर बाबू' के कंटेंट से की है और कहा, 'शो का कॉन्सेप्ट काफी ब्रिलियंट है। इसमें डिफरेंट एरा की कहानी दिखा रहे हैं। इसमें दिखाया गया है कि 8 साल की लड़की शादी एक यंग लड़के से होती है। इसलिए इंडिया में गर्ल चाइल्ड की शादी से कोई प्रॉब्लम नहीं, लेकिन छोटे लड़के की शादी से प्रॉब्लम है।'

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर